
जवानों पर हमले से आक्रोशित महिलाआें आैर बच्चों ने पाकिस्तान के 'सबसे बड़े' झंडे पर मारे चप्पल-जूते, दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर।पुलवामा में सेना पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों से पूरे हिंदुस्तान में आक्रोश हैं।पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की मुहिम छिड़ी हुई है।इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में मंगलवार को युवाओं ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।युवाआें ने 600 स्क्वायर फीट लंबे चौड़े पाकिस्तान के झंडे को रोड पर डालकर पैरों से कुचला।इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों ने चप्पल जूते मारकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
इतना लंबा झंडा बनाकर किया ये हाल
मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड मोहल्ला आनंदपुरी का हैं।जहां शिवसेना नेता लोकेश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं महिलाओं और बच्चों ने रोड पर इकट्ठा होकर पाकिस्तान के 600 स्क्वायर फीट लंबे चौड़े झंडे को सड़क पर बिछा दिया।इसके बाद इस झंडे पर उसे पैरों से कुचला और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।इस दौरान लोकेश सैनी का कहना है कि आज हमने पाकिस्तान का 600 स्क्वायर फीट लंबा चौड़ा झंडा सड़क पर बिछाया हैं। एेस कर हम पाकिस्तान को एक मैसेज देना चाहते हैं कि हिंदुस्तान के सामने उसकी ये औकात हैं। इसलिए पाकिस्तान के झंडे पर आज हम जूते-चप्पल मार रहें हैं।
जो भी हिंदुस्तान पर गलत तरीके से देखेगा
उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान अगर हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने की कोशिश करें। उसका तेरा नामो निशान मिटा दिया जाएगा क्योंकि पाकिस्तान जिस तरह की कायराना हरकत कर रहा है। उसकी यह कायराना हरकत हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा।
Published on:
20 Feb 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
