
पाकिस्तान में वायु सेना के हमले के बाद भारत के मुस्लिमों ने अपने देश में किया ऐसा काम
मुजफ्फरनगर. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद होने के बाद देश भर के लोगों की आंखों में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के प्रति बेहद रोष देखने को मिल रहा था। जब मंगलवार की सुबह खबर आई कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और आतंकी संगठनों पर एयरस्ट्राइक की कार्रवाई की है तो देश का हर नागरिक जश्न में डूब गया। जात-पात और मजहब की दिवारें तोड़कर मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम सभी जश्न मनाते नजर आए।
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मीनाक्षी चौक पर सामाजिक संगठन पैगाम-ए-इंसानियत के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने हर्ष जताते हुए आतिशबाजी की तथा मिठाईयां बांटी। पैगाम-ए-इन्सानियत के अध्यक्ष हाजी आसिफ राही तथा दिलशाद पहलवान के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मीनाक्षी चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उत्साहित लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी।
इस मौके पर हाजी आसिफ राही ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकियों को पैदा करना बंद नहीं करता, तब तक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि देश के सम्मान के लिए वह अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।
Published on:
26 Feb 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
