4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर उतरे व्यापारियों ने कर दी ऐसी मांग, प्रशासन भी रह गया हैरान, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें- -उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले दर्जनों राशन डीलर पहुँचे -जनपद में पिछले दिनों राशन की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है -जिसमें हमारे शहर की भी दुकाने हैं

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-09-05_19-13-34.jpeg

मुजफ्फरनगर। जनपद में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले दर्जनों राशन डीलरों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए राशन की दुकानों को निरस्त करने और नई दुकानों के नियम कानून लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में युवाओं ने निकाली दिग्विजय सिंह की शव यात्रा और फिर लगा दी आग, देखें वीडियाे

दरअसल, जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले दर्जनों राशन डीलर पहुँचे। जिन्होंने अपनी समस्याओं से जुड़ा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपते हुए बताया कि जनपद में पिछले दिनों राशन की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है, जिसमें हमारे शहर की भी दुकाने है। पूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा की लॉगिन आईडी व अन्य पूर्ति निरीक्षकों की लॉगिन आईडी द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा संभव हुआ जो कि गुप्त कोड होता है।

यह भी पढ़ें: DL या गाड़ी के कागज नहीं दिखाने पर तुरंत चालान नहीं कर सकती Traffic Police, जानिए अपने अधिकार

राशन डीलरों ने कहा कि हम सभी राशन डीलर मांग करते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को सजा दिलाई जाए। जांच पूरी होने तक हमारी दुकानों को पूर्व की तरह बहाल किया जाए, नई दुकानों की वैकेंसी निकालते समय उनसे बयान हल्फ़ी ली गई है कि पुरानी दुकानें बहाल होने पर नई दुकाने निरस्त समझी जाएंगी। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शहर की 99 दुकानों का निरस्तीकरण करके नई दुकानें आवंटित कर दी गई है, जो कि अन्य जिलों में नहीं है। हम सब ज्ञापन के माध्यम से यही मांग करते हैं के अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमारे विरुद्ध कार्यवाही की जाए अन्यथा हमारी राशन की दुकानों को बहाल किया जाए।