
पुलिस को मिली बदमाश से राइफल तो खुला 8 साल पुराना सपा के पूर्व मंत्री का मामला
शामली. कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सपा नेता पूर्व राज्यमंत्री उमा किरण के घर 8 साल पहले हुई चोरी का सनसनीखेज खुलासा किया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक से एक राइफल बरामद हुई है, जिसे उसने 2010 में पूर्व मंत्री के घर से चोरी किया था और अब वह अब उसे बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, बीती रात शामली पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देश पर कैराना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह अपनी टीम के साथ कांधला कैराना रोड निकट ऊंचा गांव पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को धर दबोचा और थाने ले आई। युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से एक राइफल बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इशाक पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम मलकपुर थाना कांधला बताते हुए कहा कि उसने यह राइफल 2010 में अपने साथी वसीम निवासी गढ़ी राजपुर छाजपुर थाना मुजफ्फरनगर एवं वसीम निवासी रेता वाला थाना कैराना जिला शामली के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर से सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री उमा किरण के घर से चोरी की थी। जिसे वह अपने साथियों के साथ मिलकर बेचने के लिए जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस युवक के फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस युवक के अन्य आपराधिक इतिहास को गैर जनपदों में खंगाल रही है।
Published on:
20 Oct 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
