
उपचुनाव LIVE : 'फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है बीजेपी, इसलिए EVM से कर रही छेड़छाड़'
शामली। पश्चिमी यूपी की बहुचर्चित लोकसभा सीट कैराना में उपचुनाव के तहत वोट डाले जा रहे हैं। तो वहीं बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट के लिए भी आज मतदान हो रहा है। लेकिन एक तरफ मतदाता अपने मत का प्रेयोग करने के लिए कतारों में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर ईवीएम में आ रही गड़बड़ी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कैराना और नूरपुर में कई जगहों से ईवीएम में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं। जिसे लेकर विपक्ष एक बार फिर भड़क गया है और उसने बीजेपी पर फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया है कि मुस्लिम और दलित बाहुल्य इलाकों में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की गई है।
दरअसल मदातान शुरू होने के साथ ही कई इलाकों से ईवीएम में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं। जिसे लेकर अब गठबंधन की विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं। सपा नेता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट मिली हैं कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब हैं। वो खराब इसलिए हैं, क्योंकि उनसे छेड़छाड़ की गई है। बिल्कुल ऐसी ही रिपोर्ट कैराना में 150 मशीनों के खराब होने की खबर आ रही हैं। भाजपा फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है, इसलिए वो किसी भी कीमत पर हमें हराना चाहते हैं। इतना ही नहीं कैराना से विपक्ष उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने भी बीजेपी को मशीनें खराब होने का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हर जगह मशीनों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। मुस्लिम और दलित बहुल्य इलाकों में खराब मशीनों को बदला नहीं जा रहा हैं । अगर बीजेपी सोचते है कि इस तरह वह चुनाव जीता जा सकता है जबकि ऐसा नहीं होगा। वहीं गड़बड़ी की खबरों पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से ईवीएम वीवीपीएटी मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए। इसके साथ ही खबर आई की मशीन खराब होने की वजह से मतदाता वापस लौट रहे है जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के खराब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।
ये भी पढ़ें : मतदान शुरु होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा
गौरतलब हो की यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सीएम यगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मैर्या को अपनी संसदीय सीट गोरखपुर और फूलपुर छोड़नी पड़ी थी। लेकिन जब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हुए तो दोनों पर ही बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद से कैराना और नूरपुर उपचुनाव योगी सरकार के नाक का सवाल बना हुआ है और इसलिए विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ करवा रही है।
ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यएम्स में भर्ती, इस बीमारी का यहां इलाज हुआ शुरू
Published on:
28 May 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
