
crime in muzaffarnagar
मुज़फ्फरनगर ( muzaffarnagar news in hindi) तेल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर आए बदमाशों ने सेल्समैन को ( Gun shot ) गोली मार दी। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग गए। घटना को दोपहर के समय अंजाम दिया गया। पुलिस ( muzaffarnagar police) ने लुटेरों की तलाश कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
कोतवाली बुढाना क्षेत्र के गांव जाैला में बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इन्होंने अपने मुंह पर नकाब लगा रखा था। पहले इन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया और फिर तमंचा निकालकर सेल्समैन पर तान दिया। इस तरह आतंकित करते हुए इन्होंने सेल्समैन से कैश लूट लिया। जब सेल्समैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप ( petrol pump) पर हुई लूट की घटना से दहशत फैल गई। बदमाशों के भाग जाने के बाद पेट्रोंल पंपकर्मियों के अलावा अन्य लाेग भी इकट्ठा हाे गए। पुलिस काे घटना की सूचना देते हुए घायल सेल्समैन काे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने पूरे जिले में चेकिंग शुरु कर दी है। लुटोरों काे पकड़ने के लिए एसएसपी ने दाे टीमाें काे लगाया है।
Updated on:
28 Jul 2020 07:24 pm
Published on:
28 Jul 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
