20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान सेल्समैन को गोली मारकर लुटेरे फरार

लूट के दौरान बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली लूट के दौरान गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद

less than 1 minute read
Google source verification
crime_news_1.jpg

crime in muzaffarnagar

मुज़फ्फरनगर ( muzaffarnagar news in hindi) तेल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर आए बदमाशों ने सेल्समैन को ( Gun shot ) गोली मार दी। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग गए। घटना को दोपहर के समय अंजाम दिया गया। पुलिस ( muzaffarnagar police) ने लुटेरों की तलाश कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें: नोएडा में 'आप' जिलाध्यक्ष पर FIR, संजय सिंह ने बोले- योगी जी इतनी जल्दी डर गए कि मुदकमा लिखना शुरू कर दिया

कोतवाली बुढाना क्षेत्र के गांव जाैला में बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इन्होंने अपने मुंह पर नकाब लगा रखा था। पहले इन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया और फिर तमंचा निकालकर सेल्समैन पर तान दिया। इस तरह आतंकित करते हुए इन्होंने सेल्समैन से कैश लूट लिया। जब सेल्समैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें: सांसद आजम खान के बाद अब उनके करीबियों पर कसा शिकंजा, घर के बाहर नोटिस हुए चस्पा

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप ( petrol pump) पर हुई लूट की घटना से दहशत फैल गई। बदमाशों के भाग जाने के बाद पेट्रोंल पंपकर्मियों के अलावा अन्य लाेग भी इकट्ठा हाे गए। पुलिस काे घटना की सूचना देते हुए घायल सेल्समैन काे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने पूरे जिले में चेकिंग शुरु कर दी है। लुटोरों काे पकड़ने के लिए एसएसपी ने दाे टीमाें काे लगाया है।