
मुजफ्फरनगर. लोकसभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को भाजपा के संजीव बालियान ने 6526 वोटों से मात दी। बालियान अजीत सिंह को हराकर दूसरी बार सांसद बने हैं। उनकी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। इस दौरान शिव चौक पर पहुंचकर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं, बालियान ने अपनी जीत पर कहा कि वह मुजफ्फरनगर की जनता के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।
डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि उनके जीवन में इससे कठिन चुनाव शायद जीवन में आगे भी नहीं होगा। एक तरफ सारे विपक्षी दल और मुजफ्फरनगर के सारे बड़े नेता थे तो दूसरी तरफ अकेली भाजपा थी। जनता उन्होंने कहा कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी और अपने इस भाई को भी सेवा का मौका देना चाहती थी।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद एक बार फिर कैराना फतह करने की ओऱ बढ़े भाजपा प्रत्याशी, गठबंधन का निकला दम
बालियान ने चौधरी अजित सिंह द्वारा भाजपा को दफन करने वाले बयानों पर कहा कि वह बड़े नेता है। उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि मुजफ्फरनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बचे हुए हाई-वे का निर्माण आदि के लिए उनका प्रयास रहेगा।
यह भी पढ़ें- शिवपाल के लिए चुनाव परिणाम लेकर आया बुरी खबर, राजनीतिक भविष्य पर भी उठने लगे सवाल
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद संजीव बालियान पर दोबारा दांव खेला था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने 6526 वोटों से चौधरी अजीत सिंह को हराकर दोबारा मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। डॉक्टर संजीव बालियान को 573780 वोट मिले, जबकि रालोद प्रत्याशी चौधरी अजीत सिंह को 567254 मत प्राप्त हुए।
Published on:
25 May 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
