3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra: यूपी के इन जिलों के शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मददेनजर शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीआईओएस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इन बीच अगर कोई शिक्षण संस्थान स्कूल कालेज खोलेंगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
school_band.jpg

,,,,

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की सभी शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कांवड़ यात्रा के कारण डीएम के निर्देश पर जले के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है।


जिला अधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि 8 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 क बीच समस्त प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों मे अवकाश रहेगा। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण संस्थान आनलाइन शिक्षण कार्य चला सकती हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर स्टाॅॅफ को शिक्षण संस्थानों में बुलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Meerut News: छात्रों ने सब्जी मंडी में लगाई टमाटर-मिर्च की दुकान, कारण जान होेंगे हैरान, देखें वीडियो

कांवड़ यात्रा के चलते आगामी 6 जुलाई से रूट डायवर्जन किया जाएगा। जिसके चलते शिक्षण संस्थानों तक बच्चों को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इसके अलावा जनपद में पश्चिम यूपी के 90 प्रतिशत कांवड़ियां मुजफ्फरनगर से होकर ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। इससे काफी भीड़भाड़ हो जाती है। इसलिए प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल और कालेजों के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।