
उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस ने शराब के ठेकों पर की छापेमारी तो हुआ ऐसा हाल- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगो की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जिले में बिक रही अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के आदेश दिये है। जिसके चलते शराब की सरकारी दुकानों पर भी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी शहर और बुढाना कोतवाली क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी में हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद सरकार द्वारा प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर के बुढाना में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सरकारी शराब की दुकान पर असली बोतलों में मिलावटी शराब की ब्रिकी तथा ओवर रेट वसूलनें की समस्या को लेकर छापेमारी के आदेश दिये थे। इस पर उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह व आबकारी प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने कस्बे व देहात की सभी सरकारी शराब की दुकानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने स्टोक चैक किया। साथ ही शराब की ब्रांड और उसके रेट की जांच की। साथ ही दुकान के बाहर लगी रेट लिस्ट को चेक किया। इससे शराब के ठेके संचालकों में भी हड़कंप मच गया। कई लोग पता लगते ही ठेकों पर पहुंचे।
बीयर पर ओवर रेट वसूलने की मिली शिकायत
वहीं कस्बे के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर शराब की दुुकानों की चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने बीयर पर ओवर रेट वसूलने की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवर रेट की शिकायत पर सेल्समैन को जेल भेज दिया जाएगा। दुकान बंद करवा दी जाएगी। स्टॉक के अनुसार मूल्य सूची में ब्रांड न दिखाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 May 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
