
मुजफ्फरनगर. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे (DM Selva Kumari J) की रिपोर्ट पर प्रदेश की भाजपा सरकार (Uttar Pradesh Government) ने पीसीएस अफसर विजय कुमार को निलंबित कर दिया है। बता दें कि विजय कुमार मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले में गलत तरीके से दिए गए जमीन के पट्टे के एक मामले में आरोपी लेखपाल (Lekhpal) को पहले ही निलंबित किया गया था। इसके बाद अारोपी लेखपाल को बर्खास्त कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि लेखपाल मामले की जांच एसडीएम विजय कुमार को सौंपी गई थी। एसडीएम विजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने इस जांच में प्रमाणित आरोप को भी आंशिक कर दिया था, जिसका लाभ आरोपी कर्मियों को मिल गया। अब इस मामले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार ने एसडीएम विजय कुमार को निलंबित कर दिया है।
Published on:
01 Dec 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
