2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्क्रैप व्यापारी को 9mm की पिस्टल के कारतूस के साथ भेजा धमकी भरा पत्र, दहशत में परिवार

खबर की खास बातें:— स्क्रैप व्यापारी को भेजा धमकी भरा पत्र पत्र के साथ भेजे कारतूस पहले भी व्यापारी पर हो चुका है हमला

2 min read
Google source verification
leeter

स्क्रैप व्यापारी को 9mm की पिस्टल के कारतूस के साथ भेजा धमकी भरा पत्र, दहशत में परिवार

मुजफ्फरनगर. थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरम में स्क्रैप व्यापारी को धमकी भरे पत्र के साथ 9 एमएम पिस्टल का कारतूस भेजा गया हैै। यह पूरी घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई। पत्र व सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः नोएडा: दराेगा और तीन सिपाही दो महिलाओं के साथ मिलकर ऐसे लूटते थे लोगों को, एसएसपी ने पकड़ा गैंग

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रामपुरम में स्क्रैप व्यापारी आसिफ अपने परिवार के साथ रहते है। 29 मई की शाम को उन्हें घर के बाहर पत्र मिला था। व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई। आनन फानन में घबराए व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस और पत्र को अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं, व्यापारी आसिफ की माने तो कुछ समय पहले भी जान से मारने की नियत से बदमाशों ने उनपर फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ेंः अमरोहा: एक ही परिवार के पांच युवकों की गंगा में डूबकर की मौत, दो अभी भी लापता

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक पर सवार होकर आता है। वह तेजी के साथ कुछ चीज आसिफ के मकान में फेंकता है और बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है। उसी दौरान व्यापारी कमरे से बाहर आते है तो उन्हें एक कागज दिखाई दिया। व्यापारी ने बताया कि कागज में दो 9 एमएम पिस्टल के कारतूस रखे थे। व्यापारी आसिफ का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई आरोपी नहीं पकड़े गए। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया की सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः किन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा