
मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान में सिखों की आस्था का केंद्र ननकाना साहिब पर हमले के खिलाफ चौतरफा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में सैकड़ों सिख समाज के लोग रोडवेज बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा से पैदल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पाकिस्तान में स्थित गुरु नानक साहिब के जन्म स्थान ननकाना साहिब में हुए हमले पर रोष जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सिख समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे सरदार हनी सिंह ने कहा कि सारा विश्व जानता है कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों ने हमला किया है और उसकी बिल्डिंग को क्षति पहुंचाई है। हमारी एक बेटी जो लापता है उसका जबरदस्ती धर्मांतरण किया गया है। उसके विरोध में हमने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने का प्रयास करने वाले मुख्य अभियुक्त मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया जाए। हम उसको यह संदेश देना चाहते हैं कि पठान जो अपने आप को सबसे ताकतवर मानते हैं, उन पर महाराजा रंजीत सिंह ने सबसे ज्यादा राज किया है। अगर वहां कार्रवाई नहीं होती है तो जो हमारी शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर प्रबंधक कमेटी निर्देश करेगी फिर हम उसकी का पालन करेंगे।
Updated on:
07 Jan 2020 04:32 pm
Published on:
07 Jan 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
