
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सभी मृतक शहादरा के बताए जा रहे हैं।
यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। छपार के पास सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने क्रेन से कार को ट्रक के अंदर से निकलवाया
हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया। कार में चालक समेत 6 लोग सवार थे। सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं। पहचान कराने के बाद सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया जाएगा। उनके परिजन मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। मृतकों की पहचान शिवम त्यागी, पार्श शर्मा, कुनाल शर्मा, धीरज, विशाल और एक अज्ञात के रूप में हुई है। सभी दोस्त बातए जा रहे हैं।
Updated on:
14 Nov 2023 09:57 am
Published on:
14 Nov 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
