31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ, जानिए क्यों

Highlights शहर में कराया रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ स्कूलों में बच्चों को भी दी गई ऐसी सीख

less than 1 minute read
Google source verification

मुजफ्फरनगर। देशभर में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही हैं। जिसमें अनेक स्थानों पर रन फॉर यूनिटी के नाम से मैराथन दौड़ कराई जा रही है, तो कहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें जन्मदिन पर याद किया जा रहा है। इसी की में मुजफ्फरनगर में गुरुवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने उपस्थित समस्त पुलिस स्टाफ को अपने आप को देश को समर्पित करने की शपथ दिलाई।

प्रदूषण कम करने के लिए जुटा अग्निशमन विभाग, फायर टेंडर स्कूलों के पास कर रहे छिड़काव- देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के कैसे 144 वें जन्मदिवस पर कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने समस्त पुलिस स्टाफ को अपने आप देश को समर्पित करने व लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और मूल्यों से सिख लेने की शपथ दिलाई। इसके अलावा भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी मैराथन कराई गई। इसमें भाजपा मंत्री समेत कई नेता और भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही जिले के अलग-अलग स्कूलों में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को हमेशा निष्ठा से काम करने की नसीहत दी गई।