2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस IPS अधिकारी ने थाने में पहुंचकर कही ऐसी बात, पुलिसकर्मियों के खिल उठे चेहरे

Highlights: -एसएसपी अभिषेक यादव ने अचानक चरथावल थाने पहुंचकर निरीक्षण किया -उन्होंने थाना क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया -इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी कई बात कही

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200516-wa0072.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शनिवार को लॉकडाउन के चलते चरथावल थाने पर पहुंचकर थाने और थाना क्षेत्र की पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी और पुलिस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित युवक ने गाया ऐसा गाना कि डॉक्टर और मरीज बजाने लगे तालियां, देखें वीडियो

दरअसल, जनपद मुज़फ्फरनगर में शनिवार की दोपहर जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने अचानक चरथावल थाने पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभेषक यादव ने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित जानकारी दी और पुलिस व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने थाना व चौकी परिसर, बैरक, कार्यालय, शौचालय, मेस आदि पर साफ-सफाई को चैक का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को नियमित रुप से साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: मजूदरों के लिए किसान बने 'मसीहा’, ट्रैक्टर पर बैठाकर घर पहुंचने में कर रहे मदद

उन्होंने कहा कि मेस में बनाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो तथा सभी पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ भोजन की व्यवस्था की जाये, इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया तथा कहा कि कोरोना से बचाव हेतु किसी भी पुलिसकर्मी के पास उपरोक्त जरुरी सामान की कमी न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल डिस्टेंस के साथ ड्यूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने तथा सेनिटाईज करने हेतु सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।