
Video: जवानों की शहादत के बाद युवक ने हिंदुस्तान पर की ऐसी अभद्र टिप्पणी,आक्रोश में लोग
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है। जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ लोग पोस्ट डाल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक के हिंदुस्तान को गाली देने की पोस्ट वायरल हो रहा है।
दरअसल थाना चरथावल कस्बे के एक युवक बिलाल त्यागी ने 'नो सब्जेक्ट' नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें आरोपी सहित 4 अन्य युवक भी एडमिन बनाए हुए हैं। ग्रुप में एक युवक ने पाकिस्तान को अपशब्द देते हुए एक पोस्ट डाल दी, मगर कुछ ही देर में बिलाल त्यागी नाम के युवक ने इस पोस्ट को पढ़ते ही भारत को गाली देते हुए दूसरी पोस्ट डाल दी। कुछ देर के बाद हिंदुस्तान को गाली देते इस पोस्ट के वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कई संगठन थाने में पहुंच गए और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
Updated on:
18 Feb 2019 03:46 pm
Published on:
18 Feb 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
