1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जवानों की शहादत के बाद युवक ने हिंदुस्तान पर की ऐसी अभद्र टिप्पणी,आक्रोश में लोग

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद गुस्से में देश युवक के अपशब्द लिखने के बाद लोगों में आया उबाल कार्रवाई की मांग कर लोगों ने किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

Video: जवानों की शहादत के बाद युवक ने हिंदुस्तान पर की ऐसी अभद्र टिप्पणी,आक्रोश में लोग

मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है। जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ लोग पोस्ट डाल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक के हिंदुस्तान को गाली देने की पोस्ट वायरल हो रहा है।

दरअसल थाना चरथावल कस्बे के एक युवक बिलाल त्यागी ने 'नो सब्जेक्ट' नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें आरोपी सहित 4 अन्य युवक भी एडमिन बनाए हुए हैं। ग्रुप में एक युवक ने पाकिस्तान को अपशब्द देते हुए एक पोस्ट डाल दी, मगर कुछ ही देर में बिलाल त्यागी नाम के युवक ने इस पोस्ट को पढ़ते ही भारत को गाली देते हुए दूसरी पोस्ट डाल दी। कुछ देर के बाद हिंदुस्तान को गाली देते इस पोस्ट के वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कई संगठन थाने में पहुंच गए और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।