24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने चढाई आस्तीनें ताे एक ही दिन में शुगर मिलों ने किया कराेड़ों रुपये का भुगतान

किसानाें के प्रदर्शन का असर किसानाें ने घेरे थे पुलिस थाने

less than 1 minute read
Google source verification
मुजफ्फरनगर

चीनी मिल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेशभर के उन थानों में धरने प्रदर्शन किए हैं जिन थाना क्षेत्रों में शुगर मिल पडते हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में भी भारतीय किसान यूनियन का आठ थाना क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली, मंसूरपुर, पुरकाजी, रामराज, तितावी, बुढाना, और थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना पुलिस चौकी और थाना भोपा क्षेत्र की मोरना पुलिस चौकी पर किसानों का धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे कई स्थानों पर किसानों ने काफी हंगामा किया था। इसका असर यह हुआ कि जनपद के शुगर मिलों ने धरने प्रदर्शन के बाद एक ही दिन में किसानों का 53 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। भुगतान करने वाली चीनी मिलों में तितावी शुगर मिल ने 22 करोड़ रुपये, टिकोला शुगर मिल ने 3 करोड़ रुपये, रोहना शुगर मिल ने 3 करोड़, मंसूरपुर शुगर मिल ने 7 करोड़ रुपये खाइखेड़ी शुगर मिल ने साढ़े 6 करोड़ रुपये, भैसाना शुगर मिल ने 11 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिए गए>

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए सात माह की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या, गाेली लगने से हुआ गर्भपात

इसी मामले पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की तो उन्होंने बताया कि बहुत फैक्ट्री ने पेमेंट किया है क्योंकि पूरे प्रदेश का यह मामला था और इसमें सबसे बड़ी डिमांड हमने यह रखी कि जो 14 दिन का जो सरकार का आदेश है जो गन्ना एक्ट है हमारा भुगतान मिले और एक गन्ना पासबुक बनाने की बात हुई है।