
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की राजधानी के नाम से मशहूर सिसौली कस्बे पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आवास पर पहुंचकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और किसान आंदोलन को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की।
इस दौरान सांसद संजय सिंह ने भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत से सभी राजनीतिक पार्टियों को किसान आंदोलन के समर्थन में संसद में आवाज उठाने के लिए एक पत्र लिखे जाने की बात कही। संजय सिंह के सुझाव पर भाकियू अध्यक्ष ने भी पत्र लिखे जाने के बात पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने चिरपरिचित अंदाज में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबकुछ उद्योगपतियों को बेच दिया है।
Published on:
16 Feb 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
