1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैलो, रवीश है क्या? फोन पर लगातार आ रही कॉल से टीचर दुखी, पहुंचा पुलिस के पास

टीचर को लगा कि किसी का गलती से फोन लग गया है लेकिन लगातार ही एक ही कॉल आती रही तो वो पुलिस के पास पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar news

तस्वीर को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है

गलत नंबर पर फोन लग जाना कोई अनोखी बात नहीं है। ऐसा होने पर सामने वाला रॉन्ग नंबर कह देता है और बात खत्म हो जाती है। मुजफ्फरनगर में एक टीचर के पास इतने ज्यादा कॉल आए हैं कि वो रॉन्ग नंबर कहते-कहते थक गए और पुलिस के पास पहुंच गए।


बार-बार बजता है प्रदीप का फोन
मुजफ्फरनगर के बरवाला गांव के रहने वाले प्रदीप ने पुलिस से अजीब तरह की कॉल आने की शिकायत की है। पुलिस से अपनी शिकायत में प्रदीप ने बताया है कि उनकी ड्यूटी इन दिनों यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने में लगी हुई है।

प्रदीप का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके फोन पर एक कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो सामने वाले ने कहा- 'हैलो, रवीश है क्या?' इस पर प्रदीप ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।

प्रदीप को कुछ घंटे बाद फिर फोन आया और फिर वही सवाल हुआ कि रवीश है क्या? इस पर प्रदीप ने फोन करने वाले को कहा कि ना तो ये रवीश का नंबर है और ना ही वो रवीश नाम के किसी शख्स को जानता है। ऐसे में दोबारा इस नंबर पर फोन ना करें।


यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव बोले- 2024 में 50 सीट जीतेगी सपा, 24 घंटे में ही अखिलेश ने बदल दिया चाचा का आंकड़ा


एक नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबरों से आने लगे कॉल
प्रदीप का कहना है कि फिर भी कॉल आती रही तो उसने ये नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसे दूसरे नंबरों से कॉल आने लगे। अलग-अलग नंबरों से फोन आता है और रिसीव करने पर वही एक सवाल करता है कि रवीश है क्या?

यह भी पढ़ें: वीडियो: ऑपरेशन चल रहा था तभी आ गया भूकंप, डॉक्टर और नर्स ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- दिल जीत लिया

प्रदीप ने कहा कि 50 से ज्यादा कॉल आने और एक ही बात दोहराने के बाद उन्होंने पुलिस से इस संबध में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये रवीश का मामला क्या है।