
तस्वीर को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है
गलत नंबर पर फोन लग जाना कोई अनोखी बात नहीं है। ऐसा होने पर सामने वाला रॉन्ग नंबर कह देता है और बात खत्म हो जाती है। मुजफ्फरनगर में एक टीचर के पास इतने ज्यादा कॉल आए हैं कि वो रॉन्ग नंबर कहते-कहते थक गए और पुलिस के पास पहुंच गए।
बार-बार बजता है प्रदीप का फोन
मुजफ्फरनगर के बरवाला गांव के रहने वाले प्रदीप ने पुलिस से अजीब तरह की कॉल आने की शिकायत की है। पुलिस से अपनी शिकायत में प्रदीप ने बताया है कि उनकी ड्यूटी इन दिनों यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने में लगी हुई है।
प्रदीप का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके फोन पर एक कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो सामने वाले ने कहा- 'हैलो, रवीश है क्या?' इस पर प्रदीप ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।
प्रदीप को कुछ घंटे बाद फिर फोन आया और फिर वही सवाल हुआ कि रवीश है क्या? इस पर प्रदीप ने फोन करने वाले को कहा कि ना तो ये रवीश का नंबर है और ना ही वो रवीश नाम के किसी शख्स को जानता है। ऐसे में दोबारा इस नंबर पर फोन ना करें।
एक नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबरों से आने लगे कॉल
प्रदीप का कहना है कि फिर भी कॉल आती रही तो उसने ये नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसे दूसरे नंबरों से कॉल आने लगे। अलग-अलग नंबरों से फोन आता है और रिसीव करने पर वही एक सवाल करता है कि रवीश है क्या?
प्रदीप ने कहा कि 50 से ज्यादा कॉल आने और एक ही बात दोहराने के बाद उन्होंने पुलिस से इस संबध में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये रवीश का मामला क्या है।
Updated on:
22 Mar 2023 12:46 pm
Published on:
22 Mar 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
