30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिहरे हत्याकांड में तीन अभियुक्तों को आजीवन कैद और 50 हजार जुर्माने की सजा

दोनों पक्षों सुनने के बाद गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त प्रमोद और उसके दो बेटों आदित्य व अमित को तिहरे हत्याकांड मे दोषी मानते हुए आजीवन कैद और प्रत्येक को 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

2 min read
Google source verification
court.jpg

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना इलाके के नावला गांव मे जमीन को लेकर हुए विवाद में तिहरे हत्याकांड में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट नम्बर 10 ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कैद और सभी को 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। साल 2014 में अभियुक्तों ने पिता व उसके दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विशेष लोक अभियोजन अधिकारी कुलदीप कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने बताया कि 21 फरवरी 2014 को मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में अपने खेत पर गए लाल सिंह व उसके दो बेटों सतीश और अमरीश की जमीन को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के संबंध में परिवार के रिश्तेदार ने मृतक के सगे भाई प्रमोद व उसके दो बेटो आदित्य व अमित के खिलाफ थाना मन्सूरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में हाथरस जैसा कांड, नाबालिग लड़की के पिता ने लगाया जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कराने का आरोप

पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त मृतक के सगे भाई प्रमोद उसके दो बेटे आदित्य व अमित उर्फ मोनी निवासी नावला को गिरफ्तार किया था। इस मामले को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर 10 के न्यायाधीश अशोक कुमार सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। उन्होंने दोनों पक्षों सुनने के बाद गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त प्रमोद और उसके दो बेटों आदित्य व अमित को तिहरे हत्याकांड मे दोषी मानते हुए आजीवन कैद और प्रत्येक को 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: सीएम योगी बोले, 'दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें होगा दम'

शस्त्र अधिनियम के तहत अभियुक्त आदित्य व अमित को 25 आर्म्स एक्ट में दो साल और 27 आर्म्स एक्ट में तीन साल की सजा सुनाई गई है।