
शामली। यूपी में कानून व्यवस्था को सुधरने में लगी पुलिस प्रदेश में अपराध और अपराधियों का सफाया करने में जुटी है। जिसके तहत इन दिनों जमकर मुठभेड़ और एनकाउंटर की मामले देखने को मिल रहे है। गाजियाबाद से लेकर मेरठ और मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर कर कई बदमाशों को सलाखों पीछे लाकर खड़ा किया तो कई बदमाशों एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वहीं इस बीच अब शामली पुलिस ने भी साल 2017 के अंत में जाते-जाते अपने खाते में 3 मुठभेड़ और दर्ज कर ली। इस दौरान मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव नाम के सभासद से 50 हज़ार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे।
क्या था मामला ?
दरअसल घटना थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के करोड़ी व गोहरनी मार्ग की है। जहां तीन बदमाश थाना थानाभवन क्षेत्र में सभासद राजीव से 50 हज़ार रुपये और अन्य सामान की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। वही थाना आदर्श मंडी पुलिस को बदमाशों द्वारा की गयी घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तीनों बदमाशों को घेराबंदी करते हुए करोड़ी व गोहरनी मार्ग पर घेर लिया। हालांकि इस बीच बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों को गोली लगी। जिससे वो घायल हो गये। उधर इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। जिसने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक और भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद किया है।
क्या बोले एसपी ?
उधर बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ में शामली एसपी का कहना है कि अभी पहले सूचना मिली थी कि थानाभवन क्षेत्र में 3 बदमाश एक सभासद से 50 हज़ार रुपये की लूट की घटना को अंजाम भाग रहे है। वही आदर्श मंडी पुलिस ने बाइक सवार 3 बदमाशों को घेराबंदी करते हुए रोकने का प्रयास किया। जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में तीनो बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाशों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है जिन पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मुदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानून कार्रवाई में जुटी है।
Published on:
01 Jan 2018 12:46 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
