
शामली. कैराना में बदमाशों से लोहा लेते समय गोली लगने से घायल अंकित की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई शहादत के बाद शामली में युवाओं ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी। शहीद अंकित तोमर की याद में शहर के सुभाष चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान युवाओं ने अंकित तोमर अमर रहें और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
दरअसल आपको बता दें कि विगत 2 दिन पूर्व जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी एक लाख रुपये के इनामी बदमाश साबिर से उसके घर पर हुई पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अंकित तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका इलाज नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन बुधवार रात उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई थी। अंकित की मौत के बाद पुलिस विभाग सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुरुवार को शहीद सिपाही अंकित के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया गया, जिसके बाद गुरुवार शाम को शामली शहर के सुभाष चौक पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं और महिलाओं ने एकत्रित होकर शहीद अंकित तोमर की याद में कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से अंकित तोमर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान युवाओं ने अंकित की शहादत पर फक्र महसूस करते हुए जोश के साथ भारत माता की जय और अंकित तोमर अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Published on:
05 Jan 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
