
एनकाउंटर से फिर थर्राया मुजफ्फरनगर, मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया पस्त
मुज़फ्फरनगर. पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार की देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई,जब तितावी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धौलरा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर सरेंडर करने के लिए बोला तो दोबारा बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पंद्रह-पंद्रह हज़ार के दोनों इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के साथ हुई पुलिस की इस मुठभेड़ में एक दरोगा विजय पाल अत्रि भी बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
एनकाउंटर में घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों ही बदमाश शाहनवाज और अजब सिंह पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों से भी अधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों इनामी बदमाशों की पुलिस को काफी लम्बे समय से तलाश थी। बताया जाता है कि ये दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
Published on:
07 Oct 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
