
ट्रेन की चपेट में आने के बाद भी शराब के नशे में धुत युवकों की ऐसे बच गई जान, सभी रह गए हैरान, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां से कुछ ही दूरी पर भोपा रोड फ्लाईओवर के नीचे जालंधर से दिल्ली की ओर जा रही जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी में रोका गया और मौके पर पहुंचे लोगों एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
दरअसल, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले भोपा रोड फ्लाईओवर के नीचे दो युवक रोहित व बरसात जालंधर से दिल्ली की ओर जा रही जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके चलते दोनों युवक गम्भीर रूप घायल हो गए। ट्रेन से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे पुलिस द्वारा मौके पर इकट्ठा लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से दोनों युवकों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी फुरकान नाम के एक बच्चे ने बताया कि हादसे के शिकार बरसात और रोहित नाम के दोनों ही युवकों ने शराब पी रखी थी। जिस कारण सहारनपुर की तरफ से आ रही ट्रैन की आवाज इन्हें नहीं सुनाई दी और दोनों ही युवक ट्रैन की चपेट में आ गये। बताया ये भी जा रहा है कि घायल बरसात और रोहित खानाबदोश परिवार से हैं, जो अपने परिवार के साथ स्टेशन के पास ही सड़क पर रहकर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं।
Published on:
16 Dec 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
