
दिल्ली में छेड़छाड़ के विरोध में पिता की हत्या पर त्यागी समाज ने उठाया कदम, प्रशासन से की ये बड़ी मांग
मुजफ्फरनगर। दिल्ली में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या मामले को लेकर अब त्यागी समाज आगे आ गया। त्यागी समाज के लोगों ने इस वारदात पर रोष प्रकट करते हुए कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारी संख्या में मौजदू त्यागी समाज ने पीडि़ता परिवार को प्रशासन और सरकार से मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कर दी थी पिता की हत्या
दरअसल दिल्ली के बसई दारापुर में एक युवती के साथ कुछ युवकों के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने सरेआम ही युवती के भाई और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें युवती के पिता की मौत हो गई और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इस प्रकरण में शनिवार को राष्ट्रीय त्यागी युवा समाज के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। त्यागी समाज ने बसई दारापुर में युवती से छेड़छाड़ के विरोध में उसके पिता की हत्या किये जाने पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए आरोपियों को कड़ा दण्ड दिलाये जाने की मांग की है।
पीड़ित परिवार के लिए की ये बड़ी मांग
प्रदर्शन के बाद त्यागी युवा समाज की ओर से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर कुमार धर्मेन्द्र को सौंपा गया। इसमें त्यागी समाज ने कहा ज्ञापन के माध्यम से त्यागी समाज ने मांग की है कि सभी दोषियों को कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दिलाये जाये। इसके लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को आदेशित व निर्देशित किया जाये। त्यागी समाज की ओर से पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने और परिवार के एक सदस्य को शस्त्र लाइसेंस दिलाने की मांग की है।
Published on:
19 May 2019 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
