15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के दूसरे भाई का भी कोरोना से निधन, परिवार में मचा कोहराम

डॉक्टर संजीव बालियान Sanjeev Baliyan के दोनों भाईयों का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा था। एक भाई की करीब चार दिन पहले मौत हो गई थी। अब दूसरे भाई ने भी इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया।  

2 min read
Google source verification
screenshot_20210521-163906_chrome.jpg

मंत्री संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर. केंद्र सरकार में पशुपालन डेयरी एवं अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ( BJP MP Dr. Sanjeev Baliyan) के दूसरे भाई की भी कोरोना से मौत हो गई। कोरोना वायरस के चलते उन्हाेंने अपने दो भाईयों काे खो दिया। उनके तेहरे भाई ( ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान कि चार दिन पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनके दूसरे तहेरे भाई राहुल बालियान का भी निधन हो गया

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोविड से जान गंवाने वाले शिक्षकों को मुआवजा और सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने कहा चुनाव आयोग गाइडलाइन में करे संधोशन

करीब 12 दिन पहले कोरोना से हालत बिगड़ने पर उनके एक भाई जितेंद्र को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एम्स में भर्ती कराया गया था। जितेंद्र बालियान बघरा ब्लाक के गांव कुटबी के नवनिर्वाचित प्रधान भी थे। उन्हीं के साथ उनके बड़े भाई राहुल बालियान भी एम्स में ही भर्ती थे जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। चार दिन पहले जितेंद्र की मौत हो गई थी। अब गांव कुटबी में जब दूसरे भाई राहुल का भी निधन हो जाने की खबर पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। महज चार दिन के अंतराल में अपने दो भाइयों की मौत से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ( Dr. Sanjeev Baliyan )बेहद आहत हैं। संजीव बालियान पिछले कई दिनों से ऋषिकेश में रहकर अपने भाइयों की देखरेख कर रहे थे। यह दुखद समाचार मिलते ही उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, यूपी के इस जिले में तीन की मौत

राहुल बालियान शाहपुर स्थित राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे । क्षेत्रीय लोगों के अनुसार राहुल ने जब से इंटर कॉलेज की प्रबंध कमेटी की कमान संभाली तब से शिक्षा के स्तर के बढ़ने के साथ-साथ उनके प्रयास से इंटर कॉलेज के पास की जमीन में राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास भी हुआ। राहुल बालियान के जाने के बाद शाहपुर क्षेत्र को भी बड़ी क्षति हुई है। मंत्री संजीव बालियान (MP Sanjeev Baliyan ) काे लोग दोनों भाईयों के आक्समिक निधन पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं दुख जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम का निधन

यह भी पढ़ें: यूपी के मंत्री का कोरोना से निधन, बीते एक साल में काल के गाल में समा गए 13 विधायक