23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogi : जानिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

Yogi : शुक्रतीर्थ में यूपी सीएम के इस दौरे को राजनीतिक लिहाज से भी देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP CM

यूपी सीएम की फाइल फोटो

Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शुक्रतीर्थ आश्रम स्थित संत समनदास आश्रम पहुंच रहे हैं। करीब दो घंटे तक वह यहां रहेंगे। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां कर ली है। सीएम यहां संतों के साथ बैठेंगे। राजनीतिक रूप से सीएम का यह दौरा अनुसूचित जाति के लोगों को साधने के हित से काफी अहम माना जा रहा है।
शुक्र तीर्थ स्थित सतगुरु समनदास आश्रम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के अनुसूचित जाति के लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र माना जाता है। यूपी सीएम इसी आश्रम में पहुंच रहे हैं। खास बात ये भी है कि प्रोग्राम में राजनीतिक लोगों की मंच से दूरी रहेगी। संत ही मंच पर बैठेंगे।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

मुजफ्फरनगर पूर्व में हुए दंगों को लेकर चर्चित जिला है। शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में ही पड़ता है। ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में पांच एएसपी, 10 सीओ, 120 निरीक्षक और 350 दरोगाओं के अलावा 1300 पुलिसर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। फिरोजपुर, बहुपुरा, हरिदास पार्किंग और घंटीवाला तिराहा समेत 15 स्थानों पर बैरियर लगाए हैं।

ये है मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

11:00 बजे समनदास आश्रम के नजदीक हैलीपेड पर उतरेंगे

11:05 बजे हैलीपैड से कार द्वारा आश्रम के लिए प्रस्थान

11:10 बजे समनदास आश्रम के मुख्य द्वार पर आगमन

11:15 बजे आश्रम के मुख्यद्वार का लोकार्पण होगा

11:20 बजे सतगुरु समनदास के समाधि स्थल पर पहुंचेंगे

11:25 बजे समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

11:30 बजे आश्रम के निकट सभा में पहुंचेंगे

12:00 बजे आधे घंटे का समय आरक्षित रखा गया है।

12:30 बजे सभास्थल से रवानगी होगी।

12:40 बजे हेलीपैड से वापसी के लिए रवाना हो जाएंगे।