26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : उधार दिए दो लाख मांगे तो दोस्त ने ही कर दी हत्या

UP Crime : पहले शराब पिलाई और फिर कार में घुमाने ले गए बाद में सीट बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी

2 min read
Google source verification
Crime

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में और घटना की जानकारी देते एसपी सिटी

UP Crime : मुजफ्फरनगर के व्यापारी नवीन मित्तल की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि उधारी के दो लाख रुपये ना देने पड़े इसलिए नवीन मित्तल की हत्या व्यापारी दोस्त ने ही कराई थी।

उधारी के पैसे मांग रहा था व्यपारी

दस जून को मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले अभिषेक मित्तल ने थाना नई मण्डी पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता नवीन मित्तल निवासी भरतिया कालोनी 9 जून से लापता हैं और कोई पता नहीं चल रहा है। शाम को करीब साढ़े आठ बजे नमन जिंदल उर्फ रोहन पुत्र स्वर्गीय अनुज निवासी गांधीनगर नई मण्डी की दुकान पर उधारी के पैसे मांगने गये थे। वहां नमन का साथी आतिश पुत्र रवि निवासी गांधीनगर थाना नई मण्डी भी मिला था। नवीन ने पुलिस को बताया कि जब मैने पिता के गायब होने के बाद आतिश से पूछा तो उसने कहा कि हमने तेरे पिता को ठिकाने लगा दिया है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घटना की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में नमन जिंदल व अभियुक्त आतिश को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने पूछताछ में बताया कि हत्या करके शव नहर में फेंक दिया था। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

कार की सीट बेल्ट से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

पकड़े गए मुख्य अभियुक्त नमन ने पुलिस को बताया कि वह नवीन मित्तल से अपनी दुकान के लिए सामान उधार लेता था। कुछ कैश भी उधार लिया था। अब नवीन पैसो का तकादा कर रहा था। ये भी बताया कि, नवीन मित्तल मेरी दुकान पर अपने पैसों का तकादा करने के लिए आया था। इस दौरान मैने अपने साथी आतिश के साथ योजना बनाकर नवीन मित्तल को अपनी टाटा पंच गाडी में बैठाकर भोपा रोड की तरफ ले गया, वहां शराब पिलाई और फिर गाड़ी की सीट बेल्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को भोपा गंगनहर मे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : UP News : थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, ढाबे में मिली खाने की सामग्री के भरे गए सैंपल