
murder
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) चुनावी रंजिश ( election rivalry ) में गांव के पूर्व प्रधान की गोली मारकर ( Gun shot ) हत्या कर दी गई। सुबह के समय पूर्व प्रधान का शव सरकारी ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। परिवार को जब इस घटना का पता चला तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी के निजी स्कूलों में भी आरटीआई लागू
पुलिस ( muzaffarnagar police ) की प्राथमिक पड़ताल में पूरी घटना के पीछे चुनावी रंजिश को वजह माना जा रहा है। मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के नया गांव के पास अहरौरा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम रात में खेत पर पानी देखने के लिल गए थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई। इसी बीच किसी ने खबर कर दी कि मांगेराम का शव सरकारी ट्यूबवेल के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना के मिलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिवार के सदस्य दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से प्रधान के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से आने वाली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल हत्यारोपियों काे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Updated on:
15 Jul 2021 10:22 am
Published on:
15 Jul 2021 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
