17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

election rivalry रात को खेत पर पानी देखने गए पूर्व प्रधान का शव सरकारी ट्यूबवैल के पास पड़ा मिला। पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में हत्या की इस वारदात के पीछे चुनावी रंजिश काे वजह माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
murder_in_muzaffarnagar.jpg

murder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) चुनावी रंजिश ( election rivalry ) में गांव के पूर्व प्रधान की गोली मारकर ( Gun shot ) हत्या कर दी गई। सुबह के समय पूर्व प्रधान का शव सरकारी ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। परिवार को जब इस घटना का पता चला तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के निजी स्कूलों में भी आरटीआई लागू

पुलिस ( muzaffarnagar police ) की प्राथमिक पड़ताल में पूरी घटना के पीछे चुनावी रंजिश को वजह माना जा रहा है। मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के नया गांव के पास अहरौरा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम रात में खेत पर पानी देखने के लिल गए थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई। इसी बीच किसी ने खबर कर दी कि मांगेराम का शव सरकारी ट्यूबवेल के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना के मिलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिवार के सदस्य दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, कई सपा नेता नजरबंद, ऊंची इमारतों और मकानों की छतों पर चार से पांच स्नाइपर तैनात

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से प्रधान के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से आने वाली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल हत्यारोपियों काे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी को मिला तोहफा, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हो गया 'बनारस'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी को देंगे 'रुद्राक्ष', वाराणसी को मिलेगी 1475 करोड़ की सौगात