
women empowerment
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
मुजफ्फरनगर. नवरात्र (Navratra) के अवसर पर नारियों को सम्मान देने के लिए मुजफ्फरनगर में अनूठी पहल शुरू की गई है। यहां मां-बेटी और बहन की गरिमा को बढ़ाने के लिए घरों की नेमप्लेट पर बहन-बेटियों या फिर मां का नाम अंकित किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी महिलाओं को सम्मान देने के लिए नवरात्र से 'मिशन शक्ति' अभियान शुरू किया है। इसी से प्रेरित होकर यहां के गांवों और शहरों में यह प्रेरक रवायत चल पड़ी है।
ये भी पढ़ें- 10 साल बाद मां को जिंदा देख रो पड़े बच्चे
उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर इलाका जेंडर अनुपात में प्रदेश में निचले पायदान पर है। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कम है। एक समय इस इलाके में बच्चियों का पैदा होना अभिशाप माना जाता था, लेकिन इस इलाके में इस नई पहल से मातृशक्ति को सही मायने में अब पहचान मिल रही है। लंबे समय से घरों के बाहर नेमप्लेट पर पुरुष सदस्यों के ही नाम लिखे जाने की परंपरा रही है। लेकिन, मुजफ्फरनगर में यह परंपरा अब बदल रही है। बालिकाओं के सम्मान में, यहां के 200 से अधिक घरों में अपनी बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बेटियों के नाम पर विभिन्न गांवों में घरों के दरवाजों पर नेम प्लेट लगायी गई हैं। अभियान अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
बाल विकास विभाग की पहल-
नेम प्लेट की यह प्रेरक पहल महिला और बाल विकास विभाग द्वारा कुछ सप्ताह पहले शुरू की गयी थी। इस अभियान के तहत जिन परिवारों में बेटियां नहीं हैं, उन्हें घर की महिलाओं पत्नी या मां के नाम की नेमप्लेट लगवाने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को इस चलन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अधिकांश लोगों ने खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लिया।
हरियाणा में भी चला था अभियान-
ऐसा ही एक अभियान पंजाब और हरियाणा में चलाया गया था, जहां जेंडर अनुपात में खासी गिरावट आई थी। उन राज्यों में इस पहल के उत्साहजनक नतीजे देखने को मिले थे। अब उत्तर प्रदेश ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए इस अभियान को अपनाया गया है।
Published on:
22 Oct 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
