
भाजपा विधायक का बड़ा बयान, बोले- मैं अपने शरीर पर बारूद बांधकर पाकिस्तान को खत्म करना चाहता हूं, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सैनी का एक और विवादित बयान आया है। जिसमें उन्होंने सांसदों और विधायकों को विकास कार्य छोड़ कर गोला बारूद और हथियार खरीदने की सलाह दे डाली। वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भी बीजेपी विधायक अपने इस बयान पर डटे रहे।
दरअसल, जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ है। जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि थे और इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग 5000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम था। जिसमें नितिन गडकरी के आने से पहले क्षेत्रीय नेताओं का भाषण कार्यक्रम चल रहा था।
इसी दौरान जब भारतीय जनता पार्टी के खतौली से विधायक विक्रम सैनी का मंच से बोलने का नंबर आया उन्होंने अपनी चिर परिचित शैली में बोलते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर और उसका बदला लेने के लिए प्रेरित करते हुए अपना भाषण यहीं से शुरू किया कि विकास कार्य देश में बहुत हो चुका है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अब तक बहुत विकास कर दिया है। अब केवल पाकिस्तान को सबक सिखाने का नंबर है। विकास के कार्य, सड़के, हाइवे आदि तो एक वर्ष के बाद भी बनाये जा सकते हैं। अभी हमें हथियार खरीदकर दुश्मन देश पर हमला करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं स्वंय अपने शरीर पर बारूद बांधकर पाकिस्तान के बीच मे जाकर उसे खत्म करना चाहता हूँ। इस समय यही मांग हर देश भक्त कर रहा है। प्रधानमंत्री जी इस ओर ध्यान देकर अमर शहीदों का बदला लें। उन्होंने महबूबा मुफ्ती के बारे में भी अपशब्द तक कह डाले। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगर सरकार हमें एक वाहन दे दे जिसे लेकर हम खुद को गोला बारूद बांधकर पाकिस्तान में कूद जाए।
Published on:
21 Feb 2019 07:03 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
