29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्रिस्‍तान में रात को जल उठीं लाइटें और होने लगा डांस- देखें वीडियो

शामली के कस्‍बा थाना भवन में कब्रिस्‍तान की विवादित भूमि पर हो रहा है अश्‍लील डांस का कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Shamli News

कब्रिस्‍तान में रात को जल उठीं लाइटें और होने लगा डांस- देखें वीडियो

शामली। जनपद में गुरुवार रात को कब्रिस्‍तान में कुद ऐसा नजारा दिखा, जिसे जानकर आपको आश्‍चर्य होगा। रात को कब्रिस्‍तान में लाइटें जगमगा रही थीं और डांस प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान कुछ लोग तो नोट उड़ाते भी दिखे। इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में आधी रात में घरों की छतें गयीं चटक और नीचे से निकल पड़ी पानी की धार, फिर जो हुआ .....

थाना भवन में है कब्रिस्‍तान की विवादित भूमि

दरअसल, शामली के कस्‍बा थाना भवन में कब्रिस्‍तान की विवादित भूमि है। इस जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। यहां नगर पंचायत द्वारा मेले का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, काला जादू और सर्कस का कार्यक्रम भी कराया जा रहा है। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद रिश्तेदार ने की हत्या, पुलिस की पकड़ में एेसाे आया

मेले में अश्‍लील डांस की वीडियो वायरल

मेले में आयोजित कार्यक्रम में अश्‍लील डांस हो रहा है। डांस देखने के लिए दूर-दराज से आए दर्शक डांसरों पर जमकर पैसे भी उड़ा रहे हैं। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे इस नाइट शो से कस्बे के लोगों में भारी नाराजगी है। कस्बे के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस प्रकार से मेले में अश्‍लील डांस कराने से कुरूतियां उत्पन्न होंगी, जो समाज के लिए सही नहीं होगी। उधर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मेले में चल रहे इस तरह के डांस पर प्रतिबंध लगे।

यह भी पढ़ें:यूपी की ‘हत्यारी’ पुलिस अब बनी ‘डकैत’, घर में घुसकर उड़ा लिया इतना कैश!

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

इसके अलावा मेले में मौत का कुआं बड़े झूले भी हैं। बताया जा रहा है क‍ि खतरनाक झूलों व मौत के कुएं की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। उसके बावजूद नगर पंचायत के मेले में यह सब चल रहा है। जब इस मामले शामली एसडीएम प्रशांत भारती से बात की गई तो उन्‍होंने जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। उनका कहना है कि आप ही के मोबाइल में विवादित वीडियो देखी है। वहां के क्षेत्रीय नगर पंचायत ईओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर मेले में ऐसा कुछ हो रहा है तो यकीनन उस पर कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो: उत्‍तर प्रदेश की इस सरकारी अधिकारी का यह वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

Story Loader