
कब्रिस्तान में रात को जल उठीं लाइटें और होने लगा डांस- देखें वीडियो
शामली। जनपद में गुरुवार रात को कब्रिस्तान में कुद ऐसा नजारा दिखा, जिसे जानकर आपको आश्चर्य होगा। रात को कब्रिस्तान में लाइटें जगमगा रही थीं और डांस प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान कुछ लोग तो नोट उड़ाते भी दिखे। इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
थाना भवन में है कब्रिस्तान की विवादित भूमि
दरअसल, शामली के कस्बा थाना भवन में कब्रिस्तान की विवादित भूमि है। इस जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। यहां नगर पंचायत द्वारा मेले का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, काला जादू और सर्कस का कार्यक्रम भी कराया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस कराया जा रहा है।
मेले में अश्लील डांस की वीडियो वायरल
मेले में आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस हो रहा है। डांस देखने के लिए दूर-दराज से आए दर्शक डांसरों पर जमकर पैसे भी उड़ा रहे हैं। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे इस नाइट शो से कस्बे के लोगों में भारी नाराजगी है। कस्बे के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस प्रकार से मेले में अश्लील डांस कराने से कुरूतियां उत्पन्न होंगी, जो समाज के लिए सही नहीं होगी। उधर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मेले में चल रहे इस तरह के डांस पर प्रतिबंध लगे।
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
इसके अलावा मेले में मौत का कुआं बड़े झूले भी हैं। बताया जा रहा है कि खतरनाक झूलों व मौत के कुएं की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। उसके बावजूद नगर पंचायत के मेले में यह सब चल रहा है। जब इस मामले शामली एसडीएम प्रशांत भारती से बात की गई तो उन्होंने जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। उनका कहना है कि आप ही के मोबाइल में विवादित वीडियो देखी है। वहां के क्षेत्रीय नगर पंचायत ईओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर मेले में ऐसा कुछ हो रहा है तो यकीनन उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Oct 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
