
शामली। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन देश भर में शराब की दुकाने बंद रहती है और इस दिन ड्राइ डे रहता है। हालांकि इस दिन शराब के ठेकों के बंद रहने से होने वाले राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए ठेका संचालन करने वाले काउंटर के पीछे से अनाधिकृत ब्रिकी का रास्ता चुनते हैं। जिसके चलते वह ओवररेटिंग पर शराब बेचते हैं। कारण, शराब पीने वाले ड्राइ डे के दिन ओवर रेट देने से चूकते नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश में आए दिन ओवररेटिंग और तय समय से अधिक शराब की दुकान खुली रहती है। लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा सख्ती नहीं बरतने के चलते इस तरह के मामले सामने आते हैं।
ऐसा ही एक मामला अब शामली का सामने आया है। जहां गांधी जयंती के दिन शराब की दुकान खुली रही और उसने जमकर चांदी काटी। दरअसल, शामली में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवकाश पर भी कई जगह अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें खुली हुई थी। जिसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं जब इसकी सूचना जिला आबकारी विभाग को मिली तो उन्होंने आनन फानन में शराब की दुकानों को बंद कराया।
लोगों का कहना है कि कूड़ाना गांव में गांधी जयंती के दिन भी अंग्रेजी शराब की दुकान खुली रही। यहां प्रति बोतल 100 से 200 रुपये ओवररेट कर शराब बेची गई। वहीं जब इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की गई तो इसे बंद कराया गया। इस मामले में आबकारी निरीक्षक बिनेश नाथ त्रिपाठी का कहना है कि सूचना मिली थी कि कूड़ाना इलाके में शराब की दुकान खुली हुई है। जिसके बाद इसे बंद कराया गया है। बाकि की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब की दुकानों के खुलने के समय मे परिवर्तन किया गया है। अब शराब की दुकानें सुबह 12 बजे खुलती हैं और रात में 10 बजे बंद हो जाती हैं। जबकि पहले टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक थी। वहीं टाइमिंग चेंज होने के बाद भी कई शराब की दुकानें ऐसी हैं जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही हैं। आबकारी विभाग द्वारा भले ही इन पर कार्रवाई करने के दावे किए जाते हो लेकिन इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।
Published on:
02 Oct 2018 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
