9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी जयंती के दिन भी यहां खुली रही शराब की दुकान, इतने रेट में बिकीं बोतलें

2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन देश भर में शराब की दुकाने बंद रहती है और इस दिन ड्राइ डे रहता है।

2 min read
Google source verification

शामली। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन देश भर में शराब की दुकाने बंद रहती है और इस दिन ड्राइ डे रहता है। हालांकि इस दिन शराब के ठेकों के बंद रहने से होने वाले राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए ठेका संचालन करने वाले काउंटर के पीछे से अनाधिकृत ब्रिकी का रास्ता चुनते हैं। जिसके चलते वह ओवररेटिंग पर शराब बेचते हैं। कारण, शराब पीने वाले ड्राइ डे के दिन ओवर रेट देने से चूकते नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश में आए दिन ओवररेटिंग और तय समय से अधिक शराब की दुकान खुली रहती है। लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा सख्ती नहीं बरतने के चलते इस तरह के मामले सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें : पुलिस से झड़प के बाद किसानों से मिलने पहुंचे इस दिग्गज नेता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ऐसा ही एक मामला अब शामली का सामने आया है। जहां गांधी जयंती के दिन शराब की दुकान खुली रही और उसने जमकर चांदी काटी। दरअसल, शामली में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवकाश पर भी कई जगह अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें खुली हुई थी। जिसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं जब इसकी सूचना जिला आबकारी विभाग को मिली तो उन्होंने आनन फानन में शराब की दुकानों को बंद कराया।

यह भी पढ़ें : एप्पल मैनेजर की हत्या के बाद इस दिग्गज नेता ने शुरू किया मौन प्रदर्शन, योगी सरकार से की बड़ी मांग

लोगों का कहना है कि कूड़ाना गांव में गांधी जयंती के दिन भी अंग्रेजी शराब की दुकान खुली रही। यहां प्रति बोतल 100 से 200 रुपये ओवररेट कर शराब बेची गई। वहीं जब इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की गई तो इसे बंद कराया गया। इस मामले में आबकारी निरीक्षक बिनेश नाथ त्रिपाठी का कहना है कि सूचना मिली थी कि कूड़ाना इलाके में शराब की दुकान खुली हुई है। जिसके बाद इसे बंद कराया गया है। बाकि की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! वार्डन ने छात्रों को एक लाइन में खड़ा कर उतारी बेल्ट और फिर जो हुआ उसका वीडियो हो गया Viral

गौरतलब है कि प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब की दुकानों के खुलने के समय मे परिवर्तन किया गया है। अब शराब की दुकानें सुबह 12 बजे खुलती हैं और रात में 10 बजे बंद हो जाती हैं। जबकि पहले टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक थी। वहीं टाइमिंग चेंज होने के बाद भी कई शराब की दुकानें ऐसी हैं जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही हैं। आबकारी विभाग द्वारा भले ही इन पर कार्रवाई करने के दावे किए जाते हो लेकिन इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग