27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर: गंगनहर में युवती ने लगाई छलांग तो पीछे-पीछे दो युवक भी कूदे, देखें वीडियो

खबर की खास बातें:— 1. युूवती ने गृहक्लेश की वजह से लगाई गंगनहर में छलांग2. मौके पर मौजूद दोनों भाइयों ने बचाई युवती की जान  

less than 1 minute read
Google source verification
nahar

मुजफ्फरनगर: गंगनहर में युवती ने लगाई छलांत तो पीछे-पीछे दो युवकों भी कूदे, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर. थाना भोपा क्षेत्र के शुक्र तीर्थ रोड के पास स्थित गंगनहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में कूदने के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई। दो सगे भाई गंगनहर में कूद कर युवती की जान बचाई। भोपा थाना प्रभारी एमएस गिल ने युवती की जान बचाने वाले दोनों भाइयों को 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया हैं। उपनिरीक्षक चतर सिंह ने बताया कि युवती ने गृहक्लेश के चलते नदी में छलांग लगाई थी। समय रहते उसे बचा लिया गया है। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकेपरिजन विश्वास नहीं करते है। दरअसल, चौधरी चरण सिंह कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियां अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं। यह घटना भी उसी के पास शुक्र तीर्थ रोड पर हुई। यहां उस समय पूरी भीड़ मौजूद थी। जिसकी वजह से युवती के नहर में कूदते ही आस—पास के लोगों ने देख लिया। जिससे समय रहते बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: नजीरः सहारनपुर में मुस्लिमों ने गले मिलकर किया कांवड़ियों का स्वागत बांटे फल, देखें फ़ोटो