28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बेजुबानों का मसीहा बना युवक, सैकड़ों जानवरों को रोज खिला रहा है चारा

बे जुबान पशुओ को चारा खिला रहे है युवा

2 min read
Google source verification
free.png

मुजफ्फरनगर. लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों में रहने की वजह से इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबान पशुओं का भी बुरा हाल है। मगर इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी परवाह किये बगैर अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुओं को पानी-पिलाने के साथ-साथ चारा भी खिला रहे हैं। पशुओं की सेवा में जुटे रामराज के युवाओं की शोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, गेहूं की फसल हो गई बर्बाद

दरसअल, कोविड़ 19 महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद जहां पुलिस के अलावा समाजसेवी और संस्थाएं आगे आकर लॉकडाउन में फंसे भूखे-प्यासे गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हें खादय सामग्री वितरित कर रहे हैं। किन्तु लॉकडाउन में इंसानों के अलावा सड़क पर विचरने वाले गाय और सांड सहित अन्य इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबान जानवरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानदारों के द्वारा पशुओं को डाला जाने वाला चारा न मिलने के कारण भूखे-प्यासे पशु बिल बिलाते हुए सड़कों पर इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। जिन्हें इस हालत में देखकर रामराज के युवा आगे आए और पिछले कई दिनों से भूखे-प्यासे पशुओं को पानी चारा खिलाने कते साथ ही पानी भी पिला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रामराज के युवा रामराज के अलावा खादर क्षेत्र के नया गांव, हुसैनपुर-बहादरपुर, स्याली, जलालपुर के अलावा मीरापुर तक अपने वाहनों में चारा लादकर भूखे-प्यासे पशुओं को चारा खिलाने के बाद पानी भी पिला रहे हैं। ये युवा रामराज के लिए नई मिशाल पेश कर रहे हैं। इनकी शोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। इन लोगों की टीम में सुदेशपाल, जोगेन्द्र सिंह बांकुरा, अमरपाल ग्रेवाल, अमन बूटर, अंकुर चौधरी,शबाब मिया, कृष्ण कुमार, सनी सिंह, सतीश खेड़ा, विनय धीमान आदि शामिल हैं।

Story Loader