
मुजफ्फरनगर. लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों में रहने की वजह से इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबान पशुओं का भी बुरा हाल है। मगर इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी परवाह किये बगैर अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुओं को पानी-पिलाने के साथ-साथ चारा भी खिला रहे हैं। पशुओं की सेवा में जुटे रामराज के युवाओं की शोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
दरसअल, कोविड़ 19 महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद जहां पुलिस के अलावा समाजसेवी और संस्थाएं आगे आकर लॉकडाउन में फंसे भूखे-प्यासे गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हें खादय सामग्री वितरित कर रहे हैं। किन्तु लॉकडाउन में इंसानों के अलावा सड़क पर विचरने वाले गाय और सांड सहित अन्य इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबान जानवरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानदारों के द्वारा पशुओं को डाला जाने वाला चारा न मिलने के कारण भूखे-प्यासे पशु बिल बिलाते हुए सड़कों पर इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। जिन्हें इस हालत में देखकर रामराज के युवा आगे आए और पिछले कई दिनों से भूखे-प्यासे पशुओं को पानी चारा खिलाने कते साथ ही पानी भी पिला रहे हैं।
रामराज के युवा रामराज के अलावा खादर क्षेत्र के नया गांव, हुसैनपुर-बहादरपुर, स्याली, जलालपुर के अलावा मीरापुर तक अपने वाहनों में चारा लादकर भूखे-प्यासे पशुओं को चारा खिलाने के बाद पानी भी पिला रहे हैं। ये युवा रामराज के लिए नई मिशाल पेश कर रहे हैं। इनकी शोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। इन लोगों की टीम में सुदेशपाल, जोगेन्द्र सिंह बांकुरा, अमरपाल ग्रेवाल, अमन बूटर, अंकुर चौधरी,शबाब मिया, कृष्ण कुमार, सनी सिंह, सतीश खेड़ा, विनय धीमान आदि शामिल हैं।
Published on:
29 Apr 2020 06:56 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
