
मुजफ्फरनगर में यू-ट्यूबर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या की गई है।
Youtuber Singer Farmani Naaz brother murder: मुजफ्फरनगर में खेत से लौट रहे युवक की देर शाम चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है।
मोहम्मदपुर माफी का खुर्शीद (20वर्ष) पुत्र वली हसन मजदूरी का काम करता था। शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद खुर्शीद नमाज पढ़ने चला गया, वहां से घूमने निकल गया। सालवा रोड पर पहले से ही घात लगाए खड़े तीन-चार बदमाशों ने खुर्शीद पर चाकू से हमला कर दिया। घायल खुर्शीद ने फोन से परिजनों को जानकारी दी। परिजन खुर्शीद को सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने एक पक्ष के लोगों पर खुर्शीद की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि खुर्शीद यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था।
अस्पताल में जमकर हंगामा
यूट्यूब पर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने खतौली के सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने झमझाकर लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है।
लूट के मामले पहले भी जा चुके हैं जेल
फरमानी नाज के परिवार के लोग पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ माह पूर्व यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज के परिवार के लोग सरिया लूट के मामले में जेल गए थे। रतनपुरी पुलिस ने उसके परिवार के 8 लोगों को जेल भेजा था। हालांकि खुर्शीद का नाम इस मामले में नहीं था ।वह अपने परिवार के साथ रहकर अलग कार्य कर रहा था।
Updated on:
06 Aug 2023 08:14 am
Published on:
06 Aug 2023 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
