
Loksabha Chunav
नागौर. लोकसभा चुनाव के चौथे व प्रदेश के पहले चरण के तहत सोमवार को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्र मेड़ता व डेगाना में मतदान होगा। इसको लेकर रविवार को मेड़ता से डेगाना विधानसभा व मेड़ता विधानसभा के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाली जिले की दोनों विधानसभा में कुल 4 लाख 96 हजार 191 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 57 हजार 971 पुरुष मतदाता तथा 2 लाख 38 हजार 220 महिला मतदाता हैं। इसमें 18 से 19 वर्ष की आयु के 11 हजार 160 मतदाता हैं।
मेड़ता के राजकीय महाविद्यालय में सम्पन्न हुए अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए नागौर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि विश्व में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहुत ही सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाता है। यह सब चुनाव में लगे सभी कर्मचारी बंधुओं की प्रमाणिकता, निष्पक्षता, पूर्ण मनोयोग से काम करने के कारण से ही संभव है। इस लोकसभा चुनाव में भी सभी कर्मचारियों को इसी प्रमाणिकता का प्रगटीकरण करना है। आदर्श आचार संहिता की पालना सभी के द्वारा हो, इसे सुनिश्चित करने में पीठासीन अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर समन्वित रूप से कार्य करें ।
मोक पोल क्लीयर करना जरूरी
यादव ने कहा कि वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व जो मोक पोल हो, उसे क्लियर करना बहुत जरूरी है। मॉक पोल को क्लियर नहीं करने की संख्या शून्य हो, ऐसा सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागौर जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इस बात पर बल दिया गया कि बीएलओ द्वारा दी गई वोटर स्लिप के साथ-साथ निर्धारित फोटोयुक्त परिचय पत्र लाना जरूरी है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रशिक्षण प्रभारी जवाहर चौधरी, नागौर जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, डीडवाना के परिवहन अधिकारी ताराचन्द, जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी, मेड़ता एसडीओ काशीराम चौहान व डेगाना एसडीओ रिछपाल बुरडक़, सहायक यातायात प्रभारी सुरेश पुरोहित, सहायक प्रशिक्षण प्रभारी रामेश्वरलाल खिचड़ आदि मौजूद थे।
Published on:
29 Apr 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
