2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस परीक्षा से पहले 717 फेल

लिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से लिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा मंगलवार को जिला मुख्यायल के तीन केंद्रों सेठ कांकरिया स्कूल, रतन बहन बालिका स्कूल तथा मिर्धा महाविद्यालय में दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक हुई। परीक्षा में 1965 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 717 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन भी नागौर पहुंचे।

हुई परेशानी

परीक्षा से पहले अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल, घड़ी, बेग, पर्स, हाथ बैग, गहने सहित अन्य वस्तुएं लेकर आए जिन्हें केंद्र में लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। प्रतिबंधित वस्तुओं के बारें में प्रवेश पत्र में स्पष्ट निर्देश लिखा हुआ था। इसके बावजूद परीक्षार्थी अपने साथ प्रतिबंधित सामग्री लेकर आए और केंद्र में इन सभी चीजों के रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी ज्यादा परेशानी का सामना करते हुए केंद्रों के बाहर करना पड़ा।

इतने रहे उपस्थित
परीक्षा के लिए तीनों कंद्रों पर 1965 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1248 उपस्थित तथा 717 अनुपस्थित रहे। कांकरिया स्कूल में 792 पंजीकृत थे जिनमें 515 उपस्थित। रतन बहन स्कूल में 408 में से 255 उपस्थित। मिर्धा महाविद्यालय में 765 में से 478 उपस्थित रहे।

बासनी में कौमी फ ण्ड से लगाए 50 पौधे

कस्बे के तलाई मैदान में नागौरी कौमी फ ण्ड बासनी की ओर से मंगलवार को 50 पौधे लगाए गए। बासनी के उप सरपंच की देख-रेख में लगाए गए पौधों में नीम, पीपल, पीलकन, अशोक, एलस्टानिया, गुलमोहर, सरस, जामुन और शीशम और खजूर के पेड़ सहित खुशबूदार पौधे भी शामिल है। उप सरपंच हुसैन ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए कौमी फण्ड ने यहां पौधे लगवाए है ताकि चारों ओर हरियाली होगी तो धरती भी हरी-भरी नजर आएगी और बासनी में खुशहाली भी आएगी। पौधे लगवाने में अल्लाबक्ष, इमरान बांगी, मोहम्मद मुसा और सदर मोहम्मद अयुब ने भी सहयोग किया। पेड़ों की देख-भाल को सभी संकल्प लिया और पेड़ों के पास जालियां भी लगाई। ग्राम माडेली में राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय पोटलियो की ढाणियां में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों एवं अध्यापिकाओं ने 11 पौधे लगाकर नियमित देखरेख का संकल्प लिया