8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर शहर को बड़ी सौगात : सांसद के प्रयास शहर में स्वीकृत हुए दो फुट ओवरब्रिज

सांसद हनुमान बेनीवाल की मांग पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी स्वीकृति, बेनीवाल को पत्र भेजकर दी जानकारी

2 min read
Google source verification
सांसद हनुमान बेनीवाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

सांसद हनुमान बेनीवाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के अथक प्रयासों के बाद केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर शहर में दो फुट ओवरब्रिज (एफओबी) स्वीकृत किए हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद बेनीवाल को पत्र लिखकर नागौर के बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज के पास तथा बीकानेर रोड पर जिला अस्पताल के आगे एफओबी स्वीकृत होने की जानकारी दी है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि शहर में श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय कॉलेज के निकट तथा जेएलएन जिला चिकित्सालय के निकट फुट ओवरब्रिज स्वीकृत होने से कॉलेज विद्यार्थियों के साथ मरीजों व शहरवासियों को राहत मिलेगी। कॉलेज के निकट इस एफओबी के बनने से छात्र-छात्राएं तथा राहगीर बिना किसी रिस्क के आराम से सडक़ क्रॉस कर सकेंगे। वहीं जिला अस्पताल के सामने भी लोगों को सडक़ क्रॉस करने में आसानी होगी और दुर्घटनाएं नहीं होंगी।

हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्र गुणवत्ता मॉनिटर ने की जांच, तब हुआ सडक़ का ठेका निरस्त

सांसद बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने काफी प्रयास करके नागौर कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक 6.2 किमी की फोरलेन सडक़ स्वीकृत करवाई, लेकिन ठेकेदार ने कोताही बरतते हुए काम सही नहीं किया। जिसकी जांच के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा, जिस पर सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त अभियंता सतीश नाग को स्वतंत्र गुणवत्ता नियंत्रक नियुक्त करके जांच करवाई। उन्होंने अपनी जांच में आई कमियों की विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय की दी, जिसके बाद मंत्री नितिन गडकरी ने कार्य करने वाली कंपनी का ठेका निरस्त करने के लिए राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया और राजस्थान सरकार ने ठेका निरस्त कर दिया। मंत्री गडकरी ने सांसद को लिखे पत्र में बताया कि इससे पहले फोरलेन सडक़ की राज्य पीडब्ल्यूडी की गुणवत्ता की गुणवत्ता नियंत्रण शाखा की ओर से 5 जनवरी 2024 व 25 मई 2024 को जांच की गई थी। गौरतलब है कि सडक़ की गुणवत्ता को

अब गुणवत्ता के साथ करवाएंगे काम

सांसद बेनीवाल ने कहा कि फोरलेन सडक़ के इस कार्य का नए सिरे से ठेका करवाकर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो जिले के विकास कार्य के लिए संकल्पित है, जल्द ही नए पुलियों और सडक़ों की सौगात संसदीय क्षेत्र को मिलेगी।