1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेड़ता की आरती दुनिया को दिखाएगी मीरा का ‘दिव्य प्रेम’

https://www.patrika.com/nagaur-news/

3 min read
Google source verification
Merta News

Merta News

मेड़ता सिटी. भारतीय समुदाय की महिलाएं पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसी ही हैं डॉ. आरती बजाज, जो मूल रूप से नागौर के मेड़ता सिटी की है। इन दिनों आस्ट्रेलिया में रहकर खुद के साथ भारत का नाम रोशन कर रही हैं। इसकी वजह यह है, कि आरती उन चुनिंदा आर्टिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका ‘परफॉर्मिंग आर्ट ओलम्पिक’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर अमरीका के हॉलीवुड/लॉस एंजिल्स में होने वाले ‘वल्र्ड चैम्पियनशिप ऑफ परफॉर्मिंग आटर््स’ के लिए चयन हुआ है। मेड़ता के भंवरलाल बजाज की पुत्रवधु डॉ. आरती पवन बजाज आस्ट्रेलिया में पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट व सोनोग्राफर है। वह अपने दो बच्चों को भी संभालती हैं, मगर इसके अलावा वो जो करती हैं वो वाकई अद्भूत है।

रंगमंच के एक सफर पर डॉ. आरती बजाज

वह भारतीय आस्ट्रेलियन समाज की महिलाओं को साथ लेकर रंगमंच के एक सफर पर निकल पड़ी हैं। आरती का 8 साल की उम्र से ही कला के प्रति अनूठा लगाव था। यहीं वजह है, कि आज पेशे से फीजियोथैरेपिस्ट/सोनोग्राफर होने के बावजूद वह एक आर्टिस्ट भी हैं। अब उनका नाम ऐसे आर्टिस्टों की श्रेणी में आ गया है, जो परफार्मिंग आर्ट के ओलम्पिक के नाम से जाने जाने वाले ‘वल्र्ड चैम्पियनशिप ऑफ परफार्मिंग आटर््स’ में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। दरअसल तीन राउंड में ऑडिशन देने के बाद आरती का इस प्रतिस्पर्धा के लिए चयन हुआ है और अब वह जुलाई 2019 में अमेरिका के हॉलीवुड/लॉस एंजिल्स में होने वाले परफार्मिंग के ओलम्पिक में हिस्सा लेगी। डॉ. आरती भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। वह आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व तो करेंगी, लेकिन जिस आर्ट पर परफार्म करेंगी, उसमें हमारे देश की झलक भी दिखाई देगी।


यह है वल्र्ड चैंपियनशिप ऑफ परफॉर्मिंग आटर््स
विश्व चैंपियनशिप ऑफ परफार्मिंग आट्र्स हॉलीवुड/लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सालाना आयोजित होने वाला अपने तरह का एक इंटरनेशनल परफार्मिंग आट्र्स टेलेंट कॉम्पीटिशन (अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन कला प्रतिभा प्रतियोगिता) है। इसमें 50 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दरअसल जुलाई 2019 में होने वाले कॉम्पीटिशन के लिए 75 हजार प्रतिभाओं में से आरती का आस्ट्रेलिया की तरफ से चयन हुआ है। इस प्रतिस्पर्धा में डांसर्स, गायक, अभिनेता, मॉडल, वाद्य यंत्रवादी और विभिन्न कलाकारों की टीमें होगी, जो अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतिस्पर्धा के लिए यूएस, कनाडा, केरेबियन, मध्य और दक्षिण अमेरिका, यूरोप, एशिया तथा अफ्रीका में चयन प्रक्रिया हुई थी।


नृत्य नाटिका के जरिए दिखाएंगी मीरा का ‘दिव्य प्रेम’
आरती न केवल ‘भरतनाट्यम’ नर्तक है, बल्कि वह गोल्ड कोस्ट में अपना नृत्य विद्यालय (डांस स्कूल) भी चलाती हैं, जिसका नाम है नवरासा। वह विश्व पटल पर नृत्य नाटिका के जरिए भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति ‘दिव्य प्रेम’ को दिखाएंगी। इसकी झलक लॉस एंजिल्स में होने वाली स्पर्धा में भी देखने को मिलेगी। इसके लिए वह आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के सबसे बड़े ऑडिटोरियम ‘होम ऑफ द आर्ट’ में 4 नवंबर को स्टेज प्रोडक्शन भी करेंगी। उनके इस प्रयास को पूरे आस्ट्रेलिया में सराहा जा रहा है। उनका खुद का ‘वाइल्ड ड्रीमर’ प्रोडक्शन हाउस भी है।


अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में कर चुकी देश का प्रतिनिधित्व
नागौर की बेटी आरती 2004 में कनाडा में हुए यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में ‘भरतनाट्यम’ पर प्रस्तुति देकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सूरत व मुम्बई में अध्ययन करने वाली मेड़ता की आरती ने मेडिकल क्षेत्र के साथ-साथ भरतनाट्यम में भी मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। वह इंडिया में भी कई नेशनल और स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन जीत चुकी हैं। आस्ट्रेलिया से आरती ने ‘पत्रिका’ से बातचीत करते हुए बताया कि नवंबर में वो गोल्ड कोस्ट में जो प्रस्तुति देंगी वह बहुत ही एक्सपेरिमेंटल नृत्य नाटिका होगी। हमारे पास कई डांस आर्ट है, इनके साथ हम स्टेज पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे। इससे हम भारतीय कम्युनिटी के साथ आस्ट्रेलियन कम्यूनिटी को भी साथ ले पाएंगे। हमारे पास कई ऐसे आट्र्स है, जो बहुत गहरे और सुंदर हैं। हम उन सब पर परफार्म कर हमारे आट्र्स की अद्भूत सुंदरता को विश्व के सामने प्रदर्शित करेंगे।