नागौर.
कभी भजनों पर झूमते तो कभी योगाभ्यास कर भारतीयता के रंग में रंगे नजर आते विदेशी. यह नजारा वृन्दावन के अंग्रेज मंदिर या देश के किसी भी इस्कान मंदिर से काम नहीं होता . जी हाँ हम बात कर रहे है नागौर जिले के बड़ी खाटू के कचरास स्थित संत महेश्वरानंद के आश्रम की .जहाँ बड़ी संख्या में उनके विदेशी शिष्य उनसे आध्यात्मिक एवं योग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं . यहां गुरुवार को कचरास के गादी पीठ के शिखर पर 1 लाख 25 हजार रुपये लागत का कलश स्थापित किया गया. इस मौके पर भी संत के साथ बड़ी संख्या में विदेशी शिष्य नज़र आये.