
nagaur news
नागौर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 13 हजार 142 पदों के लिए 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने इस बार पूरी तरह कमर कस ली है। ऑनलाइन परीक्षा में पर्चे में लीक होने तथा दो दिन पहले जोधपुर में पकड़े गए नकल गिरोह को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने सख्त से सख्त कदम उठाए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान नकल की जरा-सी भी गुंजाइश नहीं रहे। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग रोकने तथा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर सभी दिशा-निर्देश अंकित कर दिए हैं, जिन्हें पढकऱ कई अभ्यर्थियों को पहले ही चक्कर आने लगे हैं। पुलिस विभाग के अनुसार परीक्षार्थियों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान काला या नीला पारदर्शी बॉल पेन ही ले जाने की अनुमति दी जाएगी अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अन्य किसी प्रकार का पेन, पेन्सिल, पट्टिका, बॉक्स आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी प्रकार परीक्षार्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि के दौरान शौचालय जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकिट, जेवरात, पर्स व कपड़ों में बडराबटन (जड़ाऊ पिन) ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ पूरी आस्तीन की शर्ट या कुर्ता पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। ***** पहनकर आने वालों को अपने फुटवियर बाहर ही उतारने पड़ेंगे।
आईजी अग्रवाल ने किया मेड़ता के केन्द्रों का निरीक्षण
मेड़ता सिटी में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल ने गुरुवार को एसपी परिस देशमुख सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि नागौर जिले में नागौर, डीडवाना, कुचामन, लाडनूं एवं मेड़ता के 21 केन्द्रों पर 14 व 15 जुलाई को दो-दो पारियों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जहां करीब 30 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। नागौर जिले के करीब 45 हजार अभ्यर्थी अन्य जिलों में परीक्षा देंगे।
दो घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी
परीक्षा आयोजन को लेकर जिले के पांचों शहरों के पुलिस अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सभी अभ्यर्थी परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचे, ताकि सुरक्षा सम्बन्धी तलाशी पूरी की जा सके। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे तथा आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट बंद रखा जाएगा।
परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक, नागौर
Published on:
13 Jul 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
