27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कौन लगा रहा है एक सप्ताह से घर में आग

चौसला. वार्ड स्थित कुलहरी परिवार के घरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार आग लगने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।

2 min read
Google source verification
Chosla news

चौसला. एक सप्ताह से रहस्यमय तरीके से आग लगने के कारण चार दिन चल रहे दुर्गा पाठ।

चौसला. वार्ड स्थित कुलहरी परिवार के घरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार आग लगने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। आग लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। आग से पीडि़त हीराराम, पन्नाराम, रामलाल, डालूराम, बिरदीचन्द पांचों भाई और पूरा परिवार ही नहीं मोहल्ले के सभी लोग काफी सदमे में हैं। एक सप्ताह में केवल दो दिन आग नहीं लगी, बाकि सप्ताहभर में कभी घर में तो कभी बाड़े में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। हैरत की बात तो यह है कि घर व बाड़े में सभी घरवालों और पड़ोसी सदस्यों के मौजूद होने के बावजूद कभी मकान के अंदर की तरफ तो कभी बाड़े में और कभी खूठी पर टंके कपड़ों में आग लग जाती है। यह सिलसिला पिछले मंगलवार दोपहर 1:33 बजे से दो दिन छोडकऱ लगातार चल रहा है। सोमवार को भी छह बजे टीन-शैड में सूख रहे कपड़ों में अचानक आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर तुरंत आग पर काबू पाया।
ये हो चुका है नुकसान
आग की लपटों में घिरे कुलहरी परिवार में अब तक लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग में घरेलू सामान, बर्तन, कपड़े, खेती में उपयोग आने का सामान, नकदी, अनाज ही नहीं तीन मवेशी जिंदा जल गए और तीन मवेशियों के झूलसने से हालात गंभीर है। घर में बच्चों से लेकर जवान बड़े-बुजुर्गों की हालत खराब है। सबसे ज्यादा तो घर की महिलाएं परेशान है। यही नहीं पूरा कस्बा और आस-पास के लोग अब तक उनके घर में कई बार रहस्यमय तरीके से आग लगने से काफी परेशान है। उनके घर में हो रही रहस्यमय घटना की जानकारी लेने और पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए दिन-रात लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। पांच दिन से दुर्गा पाठ हो रहे हैं जबकि प्रशासन इसकी सुध ही नहीं ले रहा।
इनका कहना है
अभी में शिविरों के दौरान व्यस्त चल रहा हूं। तहसीलदार को भिजवाकर घटना की जानकारी लेता हूं।
हरीसिंह लम्बोरा एसडीएम नावां