scriptसिंगड़ के बाद रोल व जायल के पेट्रोल पम्प को भी बनाया निशाना, बदमाश नहीं आए हाथ | Patrika News
नागौर

सिंगड़ के बाद रोल व जायल के पेट्रोल पम्प को भी बनाया निशाना, बदमाश नहीं आए हाथ

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाशों की तलाश शुरू

नागौरAug 04, 2024 / 09:08 pm

Sandeep Pandey

गाड़ी में सवार बदमाशों ने केवल सिंगड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर वारदात नहीं की थी

सिंगड़ से 25 हजार तो जायल से डेढ़ हजार आए हाथ, रोल में नहीं हो पाए कामयाब

नागौर. गाड़ी में सवार बदमाशों ने केवल सिंगड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर वारदात नहीं की थी। बदमाशों ने रोल और जायल में भी पेट्रोल पम्प पर नकदी छीनने की कारगुजारी की थी। हालांकि रोल में तो वो कामयाब नहीं हुए, जायल में पंद्रह सौ रुपए की नकदी जरूर ले गए। सिंगड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर सबसे पहले वारदात की थी, जिसमें करीब 25 हजार की नकदी ले जाने में वो सफल हुए थे। एक रात में तीन वारदात करने वाले बदमाश अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।
गौरतलब है कि सिंगड़ स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर गुरुवार की रात करीब दो बजे गाड़ी में आए बदमाशों ने पेट्रोल भराने के बाद कर्मचारी से 25 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे। इसके बाद वो रोल पहुंचे। सिंगड़ से रोल पहुंचने में उन्हें तकरीबन आधा घंटा लगा। यहां बासड़ा से साडोकन रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर इन्होंने सौ-दो सौ रुपए का पेट्रोल डलवाने का नाटक किया। इस दौरान कर्मचारी से खुले रुपए को लेकर बातचीत करते रहे। यहां भी उन्होंने कर्मचारी के हाथ झपट्टा मारा पर वो एकदम से पीछे हटकर चिल्लाने लगा, इतने में बदमाश वहां से भाग छूटे। रोल थाना प्रभारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि यहां पेट्रोल पंप कर्मी से कुछ भी ले जाने में बदमाश सफल नहीं हो पाए।इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर जायल पहुंचे।
तरनाऊ से जायल की रोड स्थित पेट्रोल पंप पर भी इन्होंने गाड़ी में कुछ रुपए का पेट्रोल डालने को कहा। बाद में खुले पैसे को लेकर आपस में बातचीत करने लगे और पेट्रोल पम्प कर्मचारी के हाथ पर झपट्टा मारा और करीब डेढ़ हजार रुपए लेकर भाग छूटे। जायल थाना प्रभारी छीतरमल ने बताया कि इस संबंध में कोई रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है पर बदमाश वारदात करने के इरादे से ही यहां आए थे। हालांकि कोई बड़ी रकम ले जाने में सफल नहीं हो पाए।
सिंगड़ से की थी शुरुआत

सिंगड़ स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर ये बदमाश रात करीब दो बजे पहुंचे थे। यहां कर्मचारी किसनाराम से इन्होंने बोतल में पेट्रोल डालने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद किसी मरीज को अस्पताल ले जाने की बात कहकर मजबूरी बताने लगे और बोतल में सत्तर रुपए का पेट्रोल भरवा कर सौ का नोट दिया और तीस रुपए वापस लेने लगे। जैसे ही किसना राम बैग में से तीस रुपए निकालने लगा, पेट्रोल लेने वाले के साथ खड़े युवक ने झपट्टा मारा और करीब 25 हजार रुपए लेकर गाड़ी पर सवार हुआ। गाड़ी पहले से ही स्टार्ट थी। इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक आशाराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
गाड़ी नई, नम्बर प्लेट भी नहीं

वारदात का पता चलते ही शुक्रवार को एसपी नारायण टोगस ने एएसपी सुमित कुमार व सीओ नारायण बाजिया को दिशा-निर्देश दिए। इस पर सदर सीआई अजय कुमार मीना मय टीम पहले सिंगड़ पहुंचे, इसके बाद रोल, जायल गए। मीना ने यहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नजर आए बदमाशों की तलाश में डीडवाना तक गए। बदमाश यहीं से आगे की तरफ कहां निकले, इसकी जांच की जा रही है। मीना ने बताया कि गाड़ी नई थी, उसके नम्बर भी नहीं थे। वारदात करने वाले बदमाशों की संख्या चार है। ये बाहरी लगते हैं। इनकी तलाश में टीमें रवाना की गई है।
इनका कहना

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सिंगड़ के बाद इन्होंने रोल व जायल के पेट्रोल पम्प को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी।

-नारायण बाजिया, सीओ नागौर

Hindi News/ Nagaur / सिंगड़ के बाद रोल व जायल के पेट्रोल पम्प को भी बनाया निशाना, बदमाश नहीं आए हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो