
Ajmer-Nagaur
नागौर. पिछले तीन साल से बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग-89 के अजमेर-नागौर सेक्शन का काम जल्द ही वापस शुरू होने की उम्मीद जगी है। बार-बार कहने के बावजूद काम शुरू नहीं करने पर सरकार ने पुरानी ठेकेदार जीवीआर कम्पनी का का ठेका निरस्त कर दूसरे कम्पनी को देने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया पर कुछ समय के लिए स्थगन लगाना पड़ा, अब जुलाई में टेंडर खोलकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जीवीआर कम्पनी ने पिछले तीन साल से काम ठप कर रखा था, जिसके चलते ईनाणा, मूण्डवा, भडाणा के बाइपास, रेण में आरओबी निर्माण सहित बाड़ी घाटी में करीब 22 किलोमीटर सडक़ का अधूरा पड़ा है। पिछले तीन सालों में अधिकारियों ने इस कार्य को पूरा करवाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन ठेकेदार कम्पनी ने काम शुरू नहीं किया। इसके बाद अक्टूबर 2017 में जीवीआर कम्पनी का ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें गत दिनों सफलता मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार कम्पनी का वन टाइम सेटलमेंट कर टर्मिनेशन कर दिया है। अब नई कम्पनी को काम देकर बाइपास व बाड़ी घाटी में अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाया जाएगा।
एक नजर - अजमेर-नागौर एनएच-89
148 किमी कुल लम्बाई
377 करोड़ कुल बजट था
36 किमी कुल बाइपास निर्माण
11 किमी बाइपास का काम पूरा
22 किमी का काम बाड़ी घाटी से जयपुर बाइपास तक पूर्ण रूप से अधूरा
02 टोल नाकों पर कुचेरा व मेड़ता के पास हो रही टोल वसूली
आए दिन होती है दुर्घनाएं
अजमेर से नागौर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-89 की सडक़ एवं रास्ते में आने वाले कस्बों में बाइपास बनाने का काम भी जीवीआर को दिया गया था, लेकिन कम्पनी ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। ईनाणा, मूण्डवा व भडाणा के बाइपास के साथ बाड़ी घाटी में सडक़ निर्माण का काम पिछले तीन साल से बंद पड़ा है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन चालकों को खराब सडक़ व बाइपास के अभाव में ज्यादा समय लग रहा है।
ग्रामीण कई बार कर चुके आंदोलन
एनएच-89 का अधूरा काम पूरा करने एवं ईनाणा, मूण्डवा व भडाणा के बाइपास, रेण रेलवे लाइन पर आरओबी एवं बाड़ी घाटी में करीब 22 किलोमीटर की सडक़ अधूरी होने के बावजूद टोल टेक्स वसूलने के विरोध में कुचेरा टोल नाके पर कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर टोल वसूली बंद करवाई। गत वर्ष ईनाणा के लोगों ने बाइपास का काम पूरा करवाने के लिए दो बार जाम लगाया।
दूसरी कम्पनी को देंगे काम
एनएच-89 के नागौर-अजमेर सेक्शन का काम पहले जिस कम्पनी को दिया हुआ था, उसका वन टाइम सेटलमेंट करके टर्मिनेशन कर दिया है। अब नए टेंडर कॉल किए गए हैं, जुलाई तक टेंडर खोलकर काम शुरू करवाने का प्रयास करेंगे।
- एनएम अग्रवाल, एक्सईएन, अजमेर-नागौर सेक्शनए एनएच-89
Published on:
10 Jun 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
