
आनंदपाल गैंग के गुर्गे
डीडवाना. शहर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में मंगलवार को बहुचर्चित इन्द्रचंद अपहरण मामले में आनंदपाल सिंह गिरोह के 3 आरोपियों की पेशी हुई। पेशी के लिए आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ न्यायालय में लाया गया। मामले में बलवीर सिंह, आजादसिंह और कुलदीप को अजमेर जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया। मामले के अन्य आरोपियों पर आरोप तय किए जाने थे पर अन्य आरोपियों के उपस्थित नहीं होने के चलते चार्ज बहस नहीं हो पाई। जिसके बाद न्यायालय ने आगामी 3 जनवरी को पेशी के आदेश दिए।
गौरतलब है कि इन्द्रचंद डीडवाना के बहुचर्चित जीवनराम गोदारा हत्याकांड का अहम गवाह है । आरोप है कि आनन्दपाल गैंग ने प्रमोद के बयान बदलवाने के लिए आनन्दपाल के इशारे पर इन्द्रचंद का अपहरण कर लिया था।
जीप चोरी का मामला दर्ज
मकराना. निकटवर्ती ग्राम आसरवा में सोमवार को एक घर में खड़ी जीप को अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस बाबत पुलिस थाना मकराना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीडि़त सुभाष पुत्र महादेव जाट निवासी धोद जिला सीकर हाल निवासी गोपालजी का कुआं आसरवा ने बताया कि वह स्वच्छ पेयजल योजना के तहत मकराना क्षेत्र में पानी का टीडीएस जांचने सहित आरओ प्लांट लगाने का कार्य करता है। सोमवार शाम हमेशा की तरह वह जीप को अपने घर में खड़ी करे सो गया था। इस दौरान रात्रि को अज्ञात चोर उसकी जीप चुराकर ले गए।
विद्युत चोरी के 7 मामले पकड़े
रियांबड़ी. रियांबड़ी विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय के अन्तर्गत रोहिसा व रोहिसी ग्राम में मंगलवार को बिजली चोरी के सात मामले सामने आए। डिस्काम अधिकारियों और कार्मिकों ने की टीम ने मौके पर सर्विस लाइन के तार जब्त कर एक लाख बीस हजार का जुर्माना किया। सहायक अभियंता कार्यालय अधीनस्थ गठित टीम में शामिल तकनीकी अधिकारी कनिष्ठ अभियंता ओम सिंह लीलाधर मोदी, राकेश कांसोटिया आदि ने बकाया राशि वसूलने सहित बिजली चोरी रोकने को लेकर निरीक्षण किया। रियांबड़ी कनिष्ठ अभियंता अनवार काठात ने बताया कि रोहिसा व रोहिसी ग्राम सहित ढाणियों में अवैध रूप से बिजली के तार काटकर चला रहे ७ मामले सामने आए। इन सातों मामलों मंे डिस्काम अधिकारियों ने एक लाख बीस हजार की जुर्माना राशि वसूलने केआदेश दिए है। उल्लेखनीय रहे कि रियांबड़ी सहायक अभियंता कार्यालय के अधीनस्थ चल रहे बकाया राशि वसूलने सहित बिजली चोरी रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी के फलस्वरूप दो फीडर प्रभारियों और तकनीकी अधिकारियों की टीमें गठित की गई। सहायक अभियंता जीएल व्यास ने दिए अधीनस्थ कार्मिकों व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रियांबड़ी ़सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत निगम के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न फीडर प्रभारियों को बिजली चोरी के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
Published on:
18 Dec 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
