
Apply for the schemes of Horticulture Department by May 15
नागौर. राजस्थान सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत किसानों को दिए जाने वाले अनुदान का लाभ इस बार लॉटरी प्रक्रिया से तय किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उद्यान विभाग की चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कई गतिविधियों यथा- पॉलीहाऊस, शैडनेट, मल्च, लोटनल, कम लागत के प्याज भण्डार, पैक हाऊस, सामुदायिक जल स्त्रोत आदि की काफी पत्रावलियां अनुदान के लिए लम्बित हैं। इसलिए ऐसी लम्बित पत्रावलियों में से लाभार्थी कृषकों का चयन गत वर्ष की भांति लॉटरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है।
नागौर उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी अर्जुनराम मुण्डेल ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसानों को 15 मई तक आवेदन करना होगा। इसके बाद कमेटी द्वारा लॉटरी निकाली जाएगी, जिसमें एक सितम्बर 2021 से आवेदन करने वाले कृषकों को सम्मिलित करते हुए 15 मई तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकों को शामिल किया जाएगा। मुण्डेल ने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के डेढ़ गुणा (150 प्रतिशत) से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पात्र कृषकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। जिनका लॉटरी में नम्बर नहीं आएगा, उन्हें नए साल से योजनाओं का लाभ लेने के लिए दुबारा आवेदन करना होगा।
कमेटी में ये रहेंगे शामिल
जिला स्तर पर पात्र कृषकों के चयन के लिए लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय लॉटरी कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में जिला कलक्टर या प्रतिनिधि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कृषि विभाग के उप निदेशक, उद्यान विभाग के उप निदेशक/सहायक निदेशक एवं सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के उप निदेशक एवं एनेलिस्ट कम प्रोग्रामर/संयुक्त निदेशक शामिल रहेंगे।
Published on:
22 Apr 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
