18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द खुलेगा एएसपी कार्यालय

एसपी की प्रेसवार्ता, सुविधा डेस्क की उपयोगिता बताई

2 min read
Google source verification
Merta City News

मेड़ता सिटी. प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देशमुख।

मेड़ता सिटी. जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि पूरे राज्य स्तर पर नए थाने, नई चौकियां, नए सीओ कार्यालय और नए एएसपी कार्यालय के लिए परमेश्वरम् कमेटी बनी हुई है। पुलिस और रेवन्यू विभागों से नागरिकों को अधिक से अधिक फायदा मिले इसे देखते हुए इस कमेटी ने अपनी ओर से सिफारिश कर दी है। अब इस पर हाई पावर कमेटी की ओर से चर्चा होने के साथ ही मेड़ता में एएसपी कार्यालय खुलेगा। जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया। उन्होंने कहा कि थाने में सुविधा डेस्क होनी बहुत जरूरी है। इसकी परिकल्पना एक एकल खिडक़ी के रूप में है। चाहे परिवाद दर्ज कराना हो, गुमशुदगी दर्ज करानी हो, अपराधियों की जानकारी देनी हो, चरित्र सत्यापन कराना हो, तो यह सभी सुविधाएं सुविधा डेस्क पर ही मिल सकेगी। कई बार ऐसी शिकायतें भी मिलती है कि हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, हमें बाहर निकाल दिया, इसके लिए सुविधा डेस्क के अंदर व बाहर दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इनकी मॉनिटरिंग केवल एसपी कार्यालय या फिर कंट्रोल रूप पर लगे मॉनिटर स्क्रीन पर ही नहीं, तमाम उच्चाधिकारी अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि थाने में परिवादियों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है। साथ ही पारदर्शिता लाने के लिए थाने के टेलीफोन पर रिकॉर्डर भी लगाया गया है। कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है, कि पुलिस को सूचना दी गई, अच्छा रेस्पांस नहीं मिला। रिकॉर्डर लगने से गलती भी सामने आ सकेगी। सुविधा डेस्क पर डिटिजल रजिस्टर की मॉनिटरिंग करते हुए 2 से 3 परिवादियों को फोन कर पुलिस के व्यवहार के बारे में भी फीडबैक लिया जाता है। साथ ही सुविधा डेस्क पर वेब कैमरे की भी व्यवस्था है। सुविधा डेस्क का परिवादियों को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिए इसकी स्थापना की गई है।
विकास कार्यों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
लाडनूं. नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे के तहत लाडनूं आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार दोपहर को भरतपुर के लिए रवाना हो गई। वे जैन विश्वभारती में बनाए गए हेलीपेड से रवाना हुई। इस दौरान लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए। उन्होंने आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने जैन विश्व भारती के भिक्षु विहार में विराजित तपस्वी जैन मुनि जयकुमार के दर्शन किए। उनसे मंगल पाठ सुना व आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे रवाना हो गई। इससे पूर्वगुरुवार रात को उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति सेमिनार हॉल में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने समस्त प्रगतिरत योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने यहीं पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा सरकार में हुए विभिन्न एतिहासिक विकास कार्यों के बारे में आमजन को बताएं। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी, परिवहन मंत्री युनूस खान, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, लाडनूं विधायक मनोहर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश सिंह, भाजपा नागौर के देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, बजरंग सिंह लाछड़ी, ललित कुमार वर्मा, रमेश सिंह राठौड़, नीतेश माथुर, पार्षद इदरीश खान, भाजपा महामंत्री डॉ. लूणकरण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, गुलाबरानी भोजक, देवाराम पटेल, प्रवीण पुरोहित आदि मौजूद थे।