
नागौर
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौत की खबर सुनकर देशभर में शौक की लहर फैल गई। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम उनका देहांत हो गया।
गंभीर बीमारी के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत लंबे समय से नाजुक चल रही थी।
वहीं देश-भर के साथ- साथ राजस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। वहीं नागौर जिले में आज व्यापार संघ के आह्वान पर सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद रखकर शोक जाता रहे है। कांकाणी भवन में कस्बेवासियों ने भजन कीर्तन कर की आत्मा की शांति की प्रार्थना, व्यापार संघ, भाजपा, कांग्रेस सहित सभी जनसंगठनों ने सामूहिक शोक सभा का आयोजन कर अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जताई संवेदना।
वाजपेयी के साथ बिताए दिनों को याद कर के भावुक हुए पीएम मोदी
वहीं उधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए दिनों को याद करते भावुक हो उठे पीएम मोदी। पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखकर अटलजी के साथ बिताए पलों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा अब "अटलजी नहीं रहे, लेकिन उनकी यह स्थिरता मुझे झकझोर रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी का जयपुर और राजस्थान से गहरा संबंध रहा है अटल बिहारी जब जयपुर आते थे तो लोगों के साथ मिलते थे और होटल की जगह किशनपोल में मंगोड़ीवाला परिवार की पुरानी हवेली में रूका करते थे।
Published on:
17 Aug 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
