27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : तिरंगा रैली में गूंजे भारत माता के जयकारे

राजस्थान पत्रिका व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई तिरंगा रैली

less than 1 minute read
Google source verification
Bharat Mata's cheers echoed in the tiranga rally in Nagaur

Bharat Mata's cheers echoed in the tiranga rally in Nagaur

नागौर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार को नागौर शहर में ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकाली गई। राजस्थान पत्रिका व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई तिरंगा रैली में शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, खिलाड़ी एवं स्काउट-गाइट ने हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता, वंदे मातरम् सरीखे नारे लगाकर रैली को यादगार बना दिया।

रैली में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हेमंत टाक के नेतृत्व में युवाओं 101 फीट का तिरंगा भी लहराया, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। रैली को नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा व जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने हरी झंडी दिखाकर कांकरिया स्कूल मैदान से रवाना किया, जो रेलवे स्टेशन चौराहे से होते हुए कलक्ट्रेट, नकास गेट, शिवबाड़ी, किले की ढाल होते हुए गांधी चौक पहुंची, जहां शहर के गणमान्य नागरिकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समान किया।

इन्होंने निभाई भागीदारी
रैली में शहर के कांकरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ हिन्द पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेंट जिवियर्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तेजा स्थली महिला शिक्षण संस्थान मूण्डवा, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सहित शहर के गणमान्य नागरिकों एवं पार्षदों ने भागीदारी निभाकर रैली को ऐतिहासिक बनाया। रैली के समापन पर अहिछत्रगढ़ के मुख्य दरवाजे पर पर्यटन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली रवाना करने से पूर्व जिला कलक्टर समारिया, मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाग ने विद्यार्थियों को संबोधित कर राजस्थान पत्रिका की ओर से समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सरोकार के कार्य की सराहना करते हुए आमजन से भी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।